UP:महिला वेटलिफ्टर की पिटाई, लगाया छेड़छाड़ का आरोप

Photo of author

By Rihan Khan

Pic source x

यूपी की राजधानी लखनऊ में महिला वेटलिफ्टर की पिटाई, लगाया छेड़छाड़ का आरोप; दोनों पक्षों ने दर्ज कराया मुकदमा !!

पुलिस की मौजूदगी में होती रही मारपीट वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल !!देखिए #viralvideo

Video source x

वेटलिफ्टर का आरोप है कि वह कार से परिवार के साथ खुर्दही बाजार गई थीं। वहां प्रत्यूष उर्फ चंदन शुक्ला ने अभद्र टिप्पणी की तो विरोध पर उसने पीटना शुरू कर दिया। धारदार हथियार से हमला किया जिससे सिर फट गया। परिवार के लोग बचाने दौड़े तो प्रत्यूष और उसके साथियों ने उन्हें भी पीटा फिर धमकाते हुए भाग निकले !!

हालात सामान्य होने पर पीड़िता ने मंगलवार को आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट और जानलेवा हमले की धारा में मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं, आरोपी कार सवार की तहरीर पर पुलिस ने वेटलिफ्टर और उनके कुछ साथियों के खिलाफ मारपीट, बलवा समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है !!वेटलिफ्टर का आरोप है कि वह कार से परिवार के साथ खुर्दही बाजार गई थीं। वहां प्रत्यूष उर्फ चंदन शुक्ला ने अभद्र टिप्पणी की तो विरोध पर उसने पीटना शुरू कर दिया। धारदार हथियार से हमला किया, जिससे सिर फट गया। परिवार के लोग बचाने दौड़े तो प्रत्यूष और उसके साथियों ने उन्हें भी पीटा, फिर धमकाते हुए भाग निकले !!एडीसीपी दक्षिणी शशांक सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में छेड़छाड़ की पुष्टि नहीं हुई है। दोनों पक्षों में गाड़ी पार्क करने को लेकर विवाद हुआ था। पहले प्रत्यूष ने सोमवार को मारपीट और बलवा की धारा में मुकदमा दर्ज कराया था !!वेटलिफ्टर ने अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद प्रत्यूष और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। मामले की जांच की जा रही है, जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी !!

By Diamond fashion boutique

 

 

error: Content is protected !!