सरकारी गेस्ट हाउस में शराब की खाली बोतलें मिलने से मचा हड़कंप,

Photo of author

By Rihan Khan

सांसद अजय भट्ट ने जताई कड़ी नाराजगी

हल्द्वानी, 20 अप्रैल।हल्द्वानी स्थित लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में रविवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट वहां अधिकारियों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने पहुंचे। गेस्ट हाउस के कमरों में शराब की खाली बोतलें, सिगरेट के खोखे, ताश की गड्डियां और कूड़े के ढेर देखकर सांसद स्तब्ध रह गए।

बैठक के लिए पहुंचे सांसद को दिखा अव्यवस्था का नजारा

यह नजारा देखकर अजय भट्ट ने तुरंत अन्य कमरों का भी निरीक्षण किया, जहां भी कुछ ऐसी ही स्थिति देखने को मिली। मामले की गंभीरता को समझते हुए सांसद भट्ट ने तत्काल कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को फोन कर नाराजगी जताई और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

कमिश्नर को मौके से किया फोन, सख्त कार्रवाई के निर्देश

इसके बाद हल्द्वानी तहसीलदार मनीषा बिष्ट मौके पर पहुंचीं और स्थिति का जायजा लिया। सांसद ने लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता पी.एस. बृजवाल से भी फोन पर बात कर इस लापरवाही पर अपनी नाराजगी जाहिर की।

प्रशासन हरकत में आया, तहसीलदार ने लिया जायजा

अजय भट्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है और ऐसे में किसी सरकारी परिसर में इस तरह की गैरकानूनी गतिविधियां बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की बात कही।

“नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति”, दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई – अजय भट्ट

By Diamond fashion boutique

 

 

error: Content is protected !!