1100 दीपों से रौशन हुई महफिल
हल्द्वानी, 28 अक्टूबर 2024 – दीपावली के शुभ अवसर पर जय अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल, हल्दूचौड़, हल्द्वानी में प्रकाशोउत्सव, दीप महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में स्कूल के छात्रों और छात्राओं ने उत्साह और उल्लास के साथ भाग लिया, जहां कई प्रकार की रोबोटिक, आर्ट और क्राफ्ट, खेल, व्यंजन स्टॉल्स और प्रदर्शनी लगाई गई।
1100 दीपों का प्रज्वलन और रामायण की झलकियां बनीं आकर्षण का केंद्र
दीप महोत्सव का मुख्य आकर्षण 1100 दीपों का प्रज्वलन और संपूर्ण रामायण की सुंदर झलकियां रहीं, जिसने उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। यह आयोजन बच्चों में भारतीय संस्कृति और परंपराओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास था।
प्रबंधक श्री अक्षत जैन ने किया महोत्सव का शुभारंभ
महोत्सव का उद्घाटन विद्यालय के प्रबंधक श्री अक्षत जैन ने रिबन काटकर किया। इस मौके पर प्रधाना-अध्यापिका डॉ. शिप्रा, समन्वयक महोदया और विद्यालय के सभी शिक्षकों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया।
लकी ड्रा और हेल्दी बेबी शो के विजेता घोषित
महोत्सव में आयोजित लकी ड्रा में प्रथम पुरस्कार वैभव सिंह कैरा, द्वितीय पुरस्कार चित्रांशी टम्टा, और तृतीय पुरस्कार सौम्या भट्ट ने जीते। वहीं, हेल्दी बेबी शो में कियांश गुप्ता और मोहित पांडे को विजेता घोषित किया गया।
मुख्य अतिथि के आशीर्वचन के साथ समापन
कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथि के आशीर्वचन के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने बच्चों के उत्साह और शिक्षकों के प्रयास की सराहना की। विद्यालय परिवार ने सभी का धन्यवाद किया और इस महोत्सव को हर साल और भव्य बनाने का संकल्प लिया।इस आयोजन ने न केवल विद्यार्थियों के अंदर छिपी प्रतिभाओं को उजागर किया, बल्कि पारंपरिक भारतीय उत्सवों के प्रति बच्चों में उत्सुकता भी बढ़ाई।
By Diamond fashion boutique