
जिलाधिकारी वन्दना ने लंबित योजनाओं को दो माह में पूर्ण करने के दिए निर्देश*
हल्द्वानी:शनिवार को जिलाधिकारी वन्दना ने कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत संचालित कार्यों की खण्डवार समीक्षा की। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने जिले में लम्बित कुल 187 योजनाओं को यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि जो योजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं, उनकी ऑनलाईन रिपोर्ट तत्काल संबंधित पोर्टल पर अपलोड की जाए।जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी खण्डाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि आगामी दो माह में शत-प्रतिशत लंबित कार्य पूर्ण हो जाएं। इसके लिए सभी अधिकारी प्रतिदिन कम से कम एक योजना की समीक्षा एवं स्थलीय निरीक्षण करें।
उन्होंने धीमी प्रगति वाले कार्यों और निष्क्रिय ठेकेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उनके बॉण्ड निरस्त कर नई निविदा के तहत कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए।वन्दना ने यह भी कहा कि वह स्वयं प्रत्येक सप्ताह जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करेंगी।
मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जिन खण्डों में प्रगति धीमी है, वहां संबंधित अधिकारियों के खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि हेतु पत्रावली प्रस्तुत की जाए।उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिन क्षेत्रों में कार्यों में स्थानीय या ग्रामीण स्तर की समस्याएं आ रही हैं,
वहां अधिकारी स्वयं जाकर जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों के साथ बैठक कर समाधान सुनिश्चित करें और योजनाओं को समयबद्ध रूप से पूर्ण करें।इस समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पाण्डे, जल संस्थान के एसई विशाल सक्सेना समेत अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।
By Diamond fashion boutique