हल्द्वानी से रवाना हुई बाबा बूढ़ा अमरनाथ, वैष्णो देवी और शिवखोड़ी

Photo of author

By Rihan Khan

हल्द्वानी। अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल द्वारा मंगलवार देर शाम हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पर बाबा बूढ़ा अमरनाथ चट्टानी जी, माता वैष्णो देवी और शिवखोड़ी की पावन यात्रा के लिए रवाना होने वाले बजरंग दल कार्यकर्ताओं का भव्य स्वागत किया गया। सभी कार्यकर्ताओं को तिलक लगाकर और फूलमालाओं से सम्मानित किया गया।इस दौरान पूरा शहर हर-हर महादेव, बम-बम भोले के गगनभेदी नारों से गूंज उठा। वातावरण पूरी तरह से भक्ति और उत्साह के रंग में रंग गया।

प्रदेश प्रभारी अतुल कुमार गुप्ता और राष्ट्रीय महिला उपाध्यक्ष दीप्ति चुफाल ने जानकारी दी कि यह यात्रा प्रांत यात्रा प्रमुख यशपाल राज हंस और कुमाऊं यात्रा प्रभारी अंकित पाल के नेतृत्व में बाबा भोलेनाथ की पावन धरा (पुंछ, जम्मू-कश्मीर) के लिए रवाना हुई।इस यात्रा में अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल के युवा प्रदेश अध्यक्ष अंकित पाल, जिला कोषाध्यक्ष वैभव गुप्ता, प्रदेश उपसचिव राहुल भट्ट, प्रदेश सचिव हषित पाल सहित कुल 130 बजरंग दल कार्यकर्ता शामिल हुए, जो बाबा बूढ़ा अमरनाथ, माता वैष्णो देवी और शिवखोड़ी में जाकर जलाभिषेक करेंगे और भगवा ध्वज लहराएंगे।

अतुल गुप्ता ने बताया कि यह साहसिक यात्रा आज शाम हल्द्वानी से प्रस्थान कर चुकी है और 4 अगस्त को वापस हल्द्वानी पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि यह यात्रा न सिर्फ आस्था का प्रतीक है बल्कि शौर्य और साहस का परिचय भी देती है।स्वागत करने वालों में महिला प्रदेश अध्यक्ष बीनू जायसवाल, महिला प्रदेश उपाध्यक्ष नेहा नाज, प्रदेश संगठन महासचिव भूपेश बिष्ट, जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद जायसवाल, मीडिया प्रभारी पंकज अग्रवाल, सम्राट गुप्ता, नीरज राजपूत, कुसुम गुप्ता, हरपाल पाल और पल्लवी राजपूत सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व व्यापारी शामिल रहे।

By Diamond fashion boutique

 

 

error: Content is protected !!