
उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में थाना टांडा परिसर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां ड्यूटी पर तैनात सिपाही ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।
सरकारी रायफल से ठोड़ी के नीचे मारी गोली
प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना टांडा में नियुक्त आरक्षी अंकित कुमार (बेल्ट नंबर 1908), पुत्र नरेश सिंह (जाटव), निवासी ग्राम ढलना, पोस्ट खानपुर, जनपद बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश, ने थाना परिसर में अपनी सरकारी इंसास रायफल से खुद को ठोड़ी के नीचे गोली मार ली।
यह घटना आज शाम करीब 7:00 बजे की बताई जा रही है।
गोली लगते ही सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई।थाना परिसर में मचा हड़कंप सिपाही द्वारा आत्महत्या किए जाने की सूचना मिलते ही थाना परिसर में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) सहित अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी।
By Diamond fashion boutique