कांग्रेस का हल्लाबोल, पुतला फूंका
हल्द्वानी: उत्तराखंड में पहाड़ियों को लेकर दिए गए अपमानजनक बयान के खिलाफ कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया। हल्द्वानी महानगर कांग्रेस ने भाजपा सरकार के वरिष्ठ मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला फूंका और उनके बयान की कड़ी निंदा की। कांग्रेस नेताओं ने इसे उत्तराखंड की जनता और राज्य निर्माण की भावना का अपमान बताया।
https://www.facebook.com/share/v/18bVXvwsjS/
बयान से आहत उत्तराखंड की जनता
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा सदन में इस्तेमाल किए गए अपशब्द उत्तराखंड के मूल निवासियों के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाते हैं। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट गोविंद सिंह बिष्ट ने कहा कि मंत्री को अपने बयान के लिए अविलंब सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।
मंत्री की बर्खास्तगी की मांग
जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से अपील की कि ऐसे अपमानजनक बयान देने वाले मंत्री पर तुरंत सख्त कार्रवाई की जाए और उन्हें बर्खास्त किया जाए।
पुतला दहन और विरोध प्रदर्शन
इस विरोध प्रदर्शन और पुतला दहन कार्यक्रम में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। प्रदर्शन में ललित जोशी, सतीश नैनवाल, भोला दत्त भट्ट, हरीश पनेरू, जीवन कार्की, मलय बिष्ट, नरेश अग्रवाल, जया कर्नाटक, पार्षद मुकुल बलुटिया, सुहैल सिद्दकी, महेशानंद, सतनाम सिंह, राधा आर्या, मनोज शर्मा समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कांग्रेस का सरकार को अल्टीमेटम
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री धामी को चेतावनी दी कि यदि इस मामले में सरकार ने ठोस कदम नहीं उठाया तो कांग्रेस प्रदेशभर में उग्र आंदोलन करेगी। पार्टी नेताओं ने कहा कि उत्तराखंड की अस्मिता और सम्मान से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
By Diamond fashion boutique