POLICE

Photo of author

By Rihan Khan

चोरगलिया पुलिस ने चैकिंग अभियान में 02 युवक गिरफ्तार, कब्जे से अवैध तमंचा एवं चाकू किया बरामद

आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के उपरान्त श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, द्वारा जनपद नैनीताल स्तर पर लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत श्री भुवन सिंह राणा थानाध्यक्ष चोरगलिया के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था/ कानून व्यवस्था रोकथाम व आपरेशन सैनेटाईज

गौलापार क्षेत्र में चैकिंग के दौरान 02 युवकों अमित एवं रौशन के कब्जे से क्रमशः अवैध 01 तमंचा 315 बोर देशी एवं 01 चाकू बरामद कर गिरफ्तार किया गया। उक्त के विरूद्व थाने में शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तारी-
(1) अमित कुमार आर्या उम्र 20 वर्ष पुत्र कैलाश चन्द निवासी ग्राम अगरिया पोस्ट धानाचुली मुक्तेश्वर
(2) रौशन कुमार आर्या उम्र 27 वर्ष  पुत्र मोहन चन्द निवासी मजूली पो0 पहाडपानी मुक्तेश्वर

बरामदगी का विवरणः
01 अदद तमन्चा 315 बोर एवं एक अदद चाकू

*गिरफ्तारी पुलिस टीम-
1- उ0नि0 भुवन सिह राणा थानाध्यक्ष चोरगलिया
2- हेड कानि0 मनजीत सिंह
3- रि0 आरक्षी अंकुश चन्याल
4- रि0 आरक्षी मौ0 नाजिर

By Diamond fashion boutique

 

 

error: Content is protected !!