

SOG/हल्द्वानी पुलिस की संयुक्त टीम ने चरस की तस्करी कर रहे
इसी क्रम में श्री प्रकाश चन्द्र, अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी व श्री नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में SOG/ANTF व थाना पुलिस को दिए गए निर्देश के क्रम में दिनांक 12.06.2024 को SOG
पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मटर गली हल्द्वानी से 764 ग्राम अवैध चरस और अर्जित की गई धनराशि के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। उक्त के विरूद्ध थाना हल्द्वानी पर एफआईआर न0 234/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।
नाम पता अभियुक्त –
कालू चौहान पुत्र रमेश चौहान, निवासी गांधीनगर थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल, उम्र 20 वर्ष
बरामदगी-
764 ग्राम चरस
चरस से कमाए गए 31,550 रुपये भी बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तारी टीम –
1 उ0नि0 दिनेश चन्द्र जोशी,
2 चौकी प्रभारी मंगलपडाव
3 उ0नि0 संजीत राठौड,
4 SOG प्रभारीहे0कानि0 हेमन्त सिंह,
5 SOGकानि0 चन्दन सिंह,
6 SOGकानि0 राजेश बिष्ट,


By Diamond fashion boutique