delhi news: 18 ओवर-द-टॉप (ओटीटी) प्लेटफॉर्म को ब्लॉक करें,

Photo of author

By Rihan Khan

The Union Minister for Information & Broadcasting, Youth Affairs and Sports, Shri Anurag Singh Thakur addressing at the National Youth Parliament Festival-2023 at Parliament House, in New Delhi on March 02,
OTT पर अश्‍लीलता परोस रहे ऐप्‍स, वेबसाइट्स और प्‍लेटफॉर्म्‍स पर भारत सरकार ने बड़ा एक्‍शन लिया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने ऐसे 18 ओवर-द-टॉप (OTT) प्लेटफार्म्‍स को देश में ब्‍लॉक कर दिया गया है। मंत्रालय का कहना है कि इन प्‍लेटफॉर्म्‍स पर लगातार अश्लील वेब सीरीज और फिल्‍में दिखाई जा रही थीं। इस बाबत इन प्‍लेटफॉर्म्‍स को अश्‍लील और आपत्त‍िजनक कॉन्‍टेंट को लेकर कई बार चेतावनी भी दी गई। लेकिन कोई असर नहीं दिखने के बाद आख‍िरकार यह फैसला लिया गया है

शेयर की गई लिस्ट में उन सभी ओटीटी प्लेटफर्म, ऐप, वेबसाइट्स के नाम मेंशन किए गए हैं, जिन्हें भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय ने बैन और ब्लॉक किया है. सरकार का मानना है कि अश्लील कंटेंट का युवाओं पर बुरा असर होता है.

By Diamond fashion boutique

 

 

error: Content is protected !!