HALDWANI

Photo of author

By Rihan Khan

114 कबाड़ी, 92 मोटर गैराज, 74 रिपेयरिंग की दुकानो की चैकिंग कर 119 लोगों के किए चालान

श्री प्रहलाद नारायण मीणा, एस०एस०पी० नैनीताल* द्वारा लोक सभा निर्वाचन के शांतिपूर्ण और सकुशल आयोजन के लिए जनपद में प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ करने तथा जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विभिन्न अभियान चलाये जा रहे हैं। जिस क्रम में जिले में चोरी के सामान की खरीद फिरोख्त पर अंकुश लगाये जाने एवं थाना क्षेत्रों में स्थित सभी कबाडियों, मोटर गैराज, मोटर मैकेनिक आदि का सत्यापन करने के उद्देश्य से

बीती शाम को l “ऑपरेशन ब्लैक मार्केट” चलाया गया। जिसके अन्तर्गत *श्री प्रकाश चंद्र, एसपी सिटी हल्द्वानी एवम् श्री हरबन्स सिंह, एस०पी० क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल के पर्यवेक्षण तथा जनपद के सभी क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों के नेतृत्व में नैनीताल पुलिस टीमों द्वारा जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्थित 114 कबाडियों, 92 मोटर गैराज, 74 मोटर मैकेनिक की प्रभावी चैकिंग की गयी।

चैकिंग के दौरान पुलिस द्वारा कुल 40 क्षेत्रों में प्रभावी चैकिंग कर अनियमितता पाये जाने पर 119 लोगों के विरूद्ध पुलिस एक्ट के चालान कर कुल 52,500 /– रुपए संयोजन शुल्क लिया गया। सभी कबाडी दुकानदारों, मोटर गैराज, मोटर रिपेयरिंग शॉप संचालकों को उनके कर्मियों का शत प्रतिशत सत्यापन कराने तथा सुरक्षा के मानकों का पालन करने की हिदायत दी गयी। सभी सम्बन्धित को बताया गया कि किसी भी प्रकार की अनैतिक गतिविधि न होने पाये। सभी को लोक सभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जनपद में प्रभावी आदर्श आचार संहिता का कढ़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए।

By Diamond fashion boutique

 

 

error: Content is protected !!