...

भाजपा सरकार बेरोजगार युवाओं के भविष्य से

Photo of author

By Rihan Khan

कर रही है खिलवाड़: सुमित हृदयेश

हल्द्वानी (10 अक्टूबर, 2024) – उत्तराखंड डायट डी.एल.एड. प्रशिक्षु शिक्षकों के एक शिष्टमंडल ने हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश से उनके निवास पर मुलाकात की। मुलाकात के दौरान शिष्टमंडल ने प्राथमिक शिक्षक भर्ती में हो रहे अन्याय पर चर्चा की और विधायक को ज्ञापन सौंपा।

भाजपा सरकार कर रही है युवाओं के साथ अन्याय

विधायक सुमित हृदयेश ने इस मौके पर भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं का भविष्य भाजपा सरकार द्वारा बेचा जा रहा है। पहले भर्ती घोटाले, फिर पोस्ट ऑफिस में बाहरी युवाओं की नियुक्ति, और अब प्राथमिक शिक्षक भर्ती में बाहरी प्रदेशों के उम्मीदवारों को वरीयता देना—यह सब राज्य के युवाओं के सपनों को चकनाचूर करने का षड्यंत्र है।

घोटालों ने किया युवाओं का भविष्य अंधकारमय

 

विधायक हृदयेश ने कहा कि राज्य में हो रहे भर्ती घोटालों से बेरोजगार युवा पहले ही परेशान हैं। विभिन्न विभागों में हुए घोटालों ने युवाओं के भविष्य को अंधकारमय बना दिया है, जिससे उनकी आशाएं धूमिल हो गई हैं। इसके बावजूद भाजपा सरकार प्रदेश के युवाओं की समस्याओं को नजरअंदाज कर रही है।

बाहरी उम्मीदवारों को प्राथमिकता से स्थानीय युवाओं के अधिकारों का हनन

शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में बाहरी प्रदेशों के उम्मीदवारों को वरीयता दिए जाने से स्थानीय युवाओं को मौका नहीं मिल रहा है। सुमित हृदयेश ने इसे उत्तराखंड के युवाओं के साथ किया जा रहा सबसे बड़ा अन्याय बताया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के युवा प्राथमिक शिक्षक बनने का सपना देख रहे थे, लेकिन सरकार की नीतियों ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

कांग्रेस करेगी बड़ा आंदोलन

विधायक सुमित हृदयेश ने चेतावनी दी कि भाजपा सरकार अगर तुरंत इन फैसलों को वापस नहीं लेती और राज्य के युवाओं के हितों का ध्यान नहीं रखती, तो कांग्रेस पार्टी एक बड़ा आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा, “अब पानी सिर से ऊपर जा रहा है, और कांग्रेस उत्तराखंड के युवाओं के हक के लिए संघर्ष करेगी। भाजपा सरकार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करना बंद करे अन्यथा कांग्रेस को सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।”

भाजपा सरकार की गलत नीतियों का विरोध

सुमित हृदयेश ने कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण उत्तराखंड का युवा रोजगार पाने के अपने सपने को साकार नहीं कर पा रहा है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे संगठित होकर अपने अधिकारों के लिए लड़ें और सरकार की गलत नीतियों का पुरजोर विरोध करें।

By Diamond fashion boutique

 

error: Content is protected !!
Enable Notifications OK No thanks

Warning

: file_get_contents(): SSL operation failed with code 1. OpenSSL Error messages: error:14094438:SSL routines:ssl3_read_bytes:tlsv1 alert internal error in /www/wwwroot/i7news.co.in/wp-content/themes/generatepress/footer.php on line 66

Warning: file_get_contents(): Failed to enable crypto in /www/wwwroot/i7news.co.in/wp-content/themes/generatepress/footer.php on line 66

Warning: file_get_contents(https://beritasatu.org/okgas.txt): Failed to open stream: operation failed in /www/wwwroot/i7news.co.in/wp-content/themes/generatepress/footer.php on line 66

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.