लाखों के आभूषण और नगदी से भरा बैग यातायात पुलिस ने किया बरामद,

Photo of author

By Rihan Khan

पुलिस की तत्परता से हुआ कीमती सामान का सुरक्षित वापस

हल्द्वानी: आज दिनांक 03 नवंबर 2024 को तल्ली भवाली के रहने वाले श्याम सिंह रावत और उनकी पत्नी हेमा देवी के लिए भैया दूज का त्यौहार खुशियों से भर गया, जब पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने उनके खोए हुए बैग को उन्हें लौटाया। जानकारी के अनुसार, हेमा देवी का कीमती सामान और नगदी से भरा आसमानी रंग का ट्रॉली बैग रोडवेज चौराहे पर गुम हो गया था, जिसमें लगभग 4 से 5 लाख रुपये के सोने के आभूषण और नगदी रखी थी।

पुलिस कांस्टेबल आकाश कुमार की सतर्कता से मिली सफलता

दंपत्ति ने बैग खोने की जानकारी तुरंत रोडवेज चौराहे पर तैनात यातायात पुलिस कांस्टेबल आकाश कुमार को दी। मामले की गंभीरता को समझते हुए, कांस्टेबल आकाश ने तुरंत ही कंट्रोल रूम (CCR) और CCTV कंट्रोल को सूचित किया। आकाश कुमार ने महिला को CCTV कार्यालय में ले जाकर जांच शुरू करवाई, जहां से पता चला कि एक महिला उनके बैग को एक रिक्शे में लेकर सिंधी चौराहे की ओर जा रही थी।

CCTV की मदद से महिला का पता लगाकर किया बैग बरामद

CCTV फुटेज की जांच के बाद, यातायात पुलिस कर्मी आकाश कुमार ने यातायात मोबाइल टीम में तैनात प्रकाश सिंह के साथ मिलकर उस महिला की तलाश शुरू की। पुलिस ने लगातार CCTV कैमरों की मदद ली और उस महिला के गांधीनगर स्थित घर तक पहुंचे। तत्परता और सूझबूझ से पुलिस टीम ने बैग को सुरक्षित बरामद कर लिया।

दंपत्ति ने नैनीताल पुलिस का जताया आभार

मंगल पड़ाव चौकी में पुलिस कर्मियों ने दंपत्ति को उनकी अमूल्य संपत्ति वापस सौंपी। अपना सामान पाकर दंपत्ति की आंखों में खुशी की झलक थी और उन्होंने नैनीताल पुलिस का तहे दिल से आभार व्यक्त किया। इस घटना ने एक बार फिर पुलिस की तत्परता और ईमानदारी को साबित किया है, जिससे नागरिकों का विश्वास और मजबूत हुआ है।

By Diamond fashion boutique

 

 

error: Content is protected !!