उत्तर प्रदेश आगरा में पल्लवी(6) क्लास 1 में पढ़ती थी।
उत्तर प्रदेश आगरा में पल्लवी(6) क्लास 1 में पढ़ती थी। 18 मार्च को लापता हो गई। कल खेत में ल!श मिली।
हत्य!रोपी रिश्ते का चाचा अमित और उसका दोस्त अमित है। इस से पहले भी अमित मर्ड₹ कर चुका है।
पोलिस जांच कर रही है मानसिक संतुलन बिल्कुल ठीक है चाहे तो एनकाऊंटर कर के गंदगी साफ करें।
संलिप्त 02 अभियुक्तों को थाना बाह पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार
थाना बाह क्षेत्रांतर्गत नाबालिक की हत्या की घटना से संबंधित प्रकरण में घटना में संलिप्त 02 अभियुक्तों को थाना बाह पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किए जाने एवं की जा रही अग्रिम वैधानिक कार्यवाही के सम्बन्ध में @DCPEastAgra द्वारा दी गई बाइट।
By Diamond fashion boutique