21 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली,

Photo of author

By Rihan Khan

21 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, हत्यारे फरार

योगा ट्रेनर ज्योति मेर की हत्या को 21 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अब तक अपराधियों को पकड़ने में नाकाम रही है। इस नाकामी के खिलाफ शहर में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।


गुस्से में युवाओं ने मुंडन कर जताया विरोध

एसएसपी नैनीताल के खिलाफ जनआक्रोश लगातार तेज हो रहा है। आज बुद्ध पार्क में धरना प्रदर्शन का पांचवां दिन था, जहां मौजूद लोगों ने पुलिस की लापरवाही के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया दी। धरने में मौजूद हरीश कोटलिया नामक युवक ने विरोध स्वरूप अपना मुंडन कर दिया।


‘पुलिस अपराधियों को बचा रही है’, लगाया बड़ा आरोप

धरने में मौजूद प्रवक्ताओं ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि शुरुआत से ही पुलिस इस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है। कार्रवाई में जानबूझ कर देरी की जा रही है, जिससे शक है कि अपराधियों को किसी वीआईपी का संरक्षण प्राप्त है।


‘कप्तान को इस्तीफा देना चाहिए’ – हरीश रावत

पहाड़ी आर्मी के संस्थापक अध्यक्ष हरीश रावत ने कहा कि जिले की कप्तान का अपराधियों में कोई डर नहीं रह गया है। खुफिया तंत्र पूरी तरह फेल है। उन्होंने जनहित में कप्तान से इस्तीफा देने की मांग की।


नगर के पार्षद भी उतरे मैदान में, पुलिस व्यवस्था पर उठाए सवाल

पार्षद शैलेन्द्र दानूं, रोहित कुमार, मनोज जोशी, भूपेन्द्र जोशी, रवि जोशी, हेमंत साहू समेत कई जनप्रतिनिधियों ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि जिले में अराजकता और गुंडागर्दी चरम पर है, ऐसा लग रहा है जैसे जिले में कोई कप्तान है ही नहीं।


‘राज्य की दुर्दशा अधिकारियों की देन’ – राज्य आंदोलनकारी

राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरू और पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रकाश सिंह बोरा ने कहा कि राज्य की हालत के लिए जिम्मेदार अधिकारी हैं, जो अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में अक्षम हैं। जनता का भरोसा प्रशासन से उठता जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि बहन ज्योति मेर को न्याय नहीं मिला तो बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा।


‘महिलाएं घर से निकलने में डर रही हैं’ – महिला समाजसेवियों का बयान

समाजसेविका हेमा कबड़वाल, कंचन और कविता जीना ने कहा कि जिले की महिलाएं अब खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस कप्तान जनता नहीं बल्कि अपराधियों के मित्र बन गए हैं।


22 अगस्त को निकलेगी जनआक्रोश रैली, जनता से समर्थन की अपील

धरने में निर्णय लिया गया कि 22 अगस्त, शुक्रवार को एक विशाल जनआक्रोश रैली निकाली जाएगी, जिसमें बेटी ज्योति मेर को न्याय दिलाने की मांग की जाएगी। इसके लिए सभी सामाजिक, राजनीतिक, युवा, व्यापारी और महिला संगठनों से समर्थन की अपील की गई है।


सैकड़ों लोग धरने में हुए शामिल, जन आक्रोश चरम पर

धरने के दौरान नगर अध्यक्ष फौजी भुवन पाण्डेय, आयेंद्र शर्मा, असिस्टेंट कमांडेंट आरपी सिंह, विनोद नेगी, दीपा पांडे, कविता जीना, बबिता, विनोद भट्ट, नारायण बर्गली, दीवान रावत, पवन जलाल, विजय भंडारी, गोकुल मेहरा समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

By Diamond fashion boutique

 

 

 

error: Content is protected !!