
के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में बड़ी कार्यवाही
नैनीताल जिले के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में अंतर्राज्यीय वाहन चोर गैंग के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत सख्त कार्यवाही करते हुए अभियोग दर्ज किया है। यह कार्यवाही गैंग लीडर ओम शर्मा उर्फ अंशु और उसके सक्रिय साथियों के विरुद्ध की गई है।
एसएसपी के निर्देश पर पुलिस की सख्त कार्रवाई
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में अपराधियों के विरुद्ध सतर्क दृष्टि रखते हुए कार्यवाही की गई। पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी व क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में यह अभियान चलाया गया।
थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने किया गैंग का भंडाफोड़
थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गैंग लीडर ओम शर्मा उर्फ अंशु तथा उसके गिरोह के सदस्यों – कुबेर सिंह उर्फ अमन, सलीम अली, ध्रुव शर्मा उर्फ गुन्नू, रवि सिंह और संदीप मौर्या – के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए वर्ष 2024 में 10 चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार किया गया था।
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में फैला था गैंग का नेटवर्क
गैंग लीडर ओम शर्मा उर्फ अंशु द्वारा उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड के विभिन्न जिलों में वाहन चोरी, अन्य चोरी और शस्त्र अधिनियम के तहत अपराध कर एक सुसंगठित गिरोह संचालित किया जा रहा था। यह गिरोह अवैध गतिविधियों से आर्थिक और भौतिक लाभ अर्जित कर रहा था।
आम जनता में था गैंग का खौफ, गवाही देने से डरते थे लोग
इस गिरोह की आपराधिक गतिविधियों से समाज और आम जनता में इतना भय व्याप्त था कि लोग इनके खिलाफ गवाही देने से डरते थे। गिरोह के विरुद्ध कठोर कदम उठाने के लिए पुलिस प्रशासन ने ठोस योजना बनाई।
गैंग चार्ट तैयार कर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज
उच्चाधिकारियों के निर्देश पर थानाध्यक्ष बनभूलपुरा द्वारा गिरोह के सभी सदस्यों के विरुद्ध गैंग चार्ट तैयार किया गया, जिसे जिलाधिकारी नैनीताल की स्वीकृति के बाद गिरोबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 के तहत थाना बनभूलपुरा में मुकदमा दर्ज किया गया।
गैंग लीडर ओम शर्मा उर्फ अंशु का आपराधिक इतिहास:
गाजियाबाद निवासी ओम शर्मा पर विभिन्न थानों में चोरी और अवैध गतिविधियों के चार गंभीर मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें बनभूलपुरा, हल्द्वानी, रुद्रपुर और किच्छा थाने शामिल हैं।
अन्य आरोपियों का आपराधिक इतिहास निम्नानुसार है:
कुबेर सिंह उर्फ अमन –
3 आपराधिक मामलेसलीम अली –
4 गंभीर धाराओं में दर्ज मुकदमे, जिनमें आर्म्स एक्ट भी शामिलध्रुव शर्मा उर्फ गुन्नू –
3 मामलों में नामजद, एक मामला विवेचनाधीनरवि सिंह – 4 मुकदमे, जिनमें आर्म्स एक्ट और CRPC की धाराएँ शामिलसंदीप मौर्या –
2 मुकदमे, दोनों गैंग से जुड़े मामलों से संबंधित
अपराधियों की धरपकड़ के साथ ही पुलिस की सख्ती जारी
पुलिस अब गिरोह की संपत्तियों की जांच के साथ ही नेटवर्क के अन्य सदस्यों पर भी नज़र बनाए हुए है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर जनता में विश्वास और अपराधियों में भय का माहौल बना है।
By Diamond fashion boutique