रानीबाग के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई क्रेन

Photo of author

By admin

चालक सुरक्षित

हल्द्वानी: पहाड़ से हल्द्वानी एक खराब पिकअप को लेकर आ रही क्रेन रानीबाग के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा क्रेन की चेसिस टूटने के कारण हुआ, जिससे वाहन असंतुलित होकर सड़क पर गिर पड़ा।

गनीमत रही, बड़ा हादसा टला

दुर्घटना देखने में गंभीर लग रही थी, क्योंकि क्रेन का केबिन पूरी तरह टूटकर सड़क से लग गया था। हालांकि, राहत की बात यह रही कि चालक को सिर्फ मामूली चोटें आईं और कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई।

यातायात प्रभावित, बाद में सामान्य

हादसे के कारण कुछ देर तक यातायात प्रभावित रहा, लेकिन प्रशासन और स्थानीय लोगों की मदद से जल्द ही स्थिति सामान्य कर दी गई।

By Diamond fashion boutique

 

 

error: Content is protected !!