एसएसपी नैनीताल ने हल्द्वानी में किया होली

Photo of author

By Rihan Khan

मीडिया कर्मियों के साथ मनाई होली, सभी को दी शुभकामनाएं

हल्द्वानी: रंगों के त्योहार होली के शुभ अवसर पर एसएसपी नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा हल्द्वानी में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े पत्रकारों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर होली का पर्व हर्षोल्लास से मनाया।

एसएसपी ने सराहा मीडिया का योगदान

कार्यक्रम के दौरान एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने मीडिया कर्मियों के सामाजिक योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि मीडिया समाज का चौथा स्तंभ है, जो समाज को जागरूक करने और जनहित के मुद्दों को उठाने का महत्वपूर्ण कार्य करता है। उन्होंने सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और पुलिस एवं मीडिया के बीच मजबूत संबंधों की आवश्यकता पर जोर दिया।

पुलिस अधिकारियों और पत्रकारों ने जमकर खेली होली

इस होली मिलन समारोह में सीओ हल्द्वानी श्री नितिन लोहनी, बनभूलपुरा थानाध्यक्ष श्री नीरज भाकुनी समेत अन्य पुलिस अधिकारी और पत्रकार उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर एक-दूसरे को गुलाल लगाया और होली की मस्ती में झूमते नजर आए।

गीत-संगीत के साथ रंगों की मस्ती

समारोह में गीत-संगीत का भी शानदार दौर चला। पत्रकारों और पुलिस अधिकारियों ने एक साथ होली गीतों पर सुर बिखेरे और माहौल को संगीतमय बना दिया। इस दौरान समाज में सद्भाव और भाईचारे को मजबूत करने का संकल्प भी लिया गया।

पुलिस-मीडिया ने किया समाज सेवा का संकल्प

होली मिलन कार्यक्रम के दौरान सभी ने पुलिस और मीडिया के सहयोग से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का संकल्प लिया। पुलिस अधिकारियों और पत्रकारों ने शहर में शांति, सौहार्द और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की प्रतिबद्धता जताई।

समारोह में पत्रकार और पुलिस कर्मी रहे मौजूद

इस आयोजन में हल्द्वानी शहर के तमाम पत्रकार और पुलिसकर्मी मौजूद रहे। सभी ने इस आयोजन की सराहना की और भविष्य में भी इसी तरह पुलिस-मीडिया के बीच संवाद और सहयोग बनाए रखने पर जोर दिया।

By Diamond fashion boutique

 

 

error: Content is protected !!