SSP नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा का सख्त एक्शन:

Photo of author

By Rihan Khan

बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन अभियान जारी

662 दुकानें, किरायेदारों व फड़-फेरी वालों की जांच, 47 का चालान, 17,500 का जुर्माना

नैनीताल जिले में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए SSP प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में पुलिस द्वारा बाहरी व्यक्तियों का शत-प्रतिशत सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। इस कड़ी में 08 मार्च 2025 को मुखानी क्षेत्र में किरायेदारों, मजदूरों, फड़-फेरी वालों और संदिग्ध लोगों की जांच की गई।

सुरक्षा के लिए सख्ती, चार टीमों का गठन

SSP के निर्देश पर SP सिटी प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में चार पुलिस टीमों का गठन किया गया, जिसने जिले के प्रमुख क्षेत्रों में सत्यापन कार्य को अंजाम दिया। इस दौरान थानाध्यक्ष, चौकी प्रभारी और अन्य पुलिस बल भी अभियान में सक्रिय रहे।

पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई

🔹 कुल जांच किए गए घर, दुकान, फड़-फेरी वाले – 662

🔹 पहचान एप से सत्यापन – 93

🔹 मैन्युअल सत्यापन – 399

🔹 बिना सत्यापन 83 पुलिस एक्ट में कोर्ट चालान – 17

🔹 81 पुलिस एक्ट में किराएदार, मकान मालिक व फड़-फेरी चालान – 30

🔹 कुल जुर्माना – ₹17,500

इन क्षेत्रों में हुआ सत्यापन अभियान

कठघरिया-पनियाली क्षेत्र – क्षेत्राधिकारी लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल के नेतृत्व में कार्रवाई।

मुखानी चौराहे से ऊंचापुल तक – क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के नेतृत्व में जांच।

गैस गोदाम रोड, आरटीओ रोड, प्रेमपुर लोश्ग्यानी, जयदेवपुर – CO भवाली सुमित पांडेय की टीम ने अभियान चलाया।

नारायण नगर, बिठौरिया नंबर 1, चौफुला चौराहा – CO नैनीताल प्रमोद शाह के नेतृत्व में सत्यापन।

SSP का सख्त संदेश

SSP प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा,”हमारा लक्ष्य जिले में अपराधों को रोकना और नागरिकों को सुरक्षित वातावरण देना है। पुलिस टीम ऐसे कदम लगातार उठाएगी ताकि किसी भी अवांछनीय तत्व को जगह न मिले।”

By Diamond fashion boutique

 

 

error: Content is protected !!