199.15 ग्राम चरस के साथ आरोपी गिरफ्तार
नैनीताल जिले में मादक पदार्थों की बिक्री और तस्करी पर रोक लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थानाध्यक्ष श्री नीरज भाकुनी के नेतृत्व में बनभूलपुरा पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है।
गोलापुल के पास से गिरफ्तारी
पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान नईम शाह पुत्र नन्हे शाह (निवासी इन्द्रानगर, बनभूलपुरा, उम्र 30 वर्ष) को गोलापुल से तीनपानी रोड पर प्रथम यात्री शेड के पास से 199.15 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी नशे की तस्करी में लिप्त था और पूर्व में भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है।
NDPS एक्ट के तहत मामला दर्जपुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना बनभूलपुरा में मुकदमा FIR NO- 53/25, U/S 8/20 NDPS ACT के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह चरस कहां से लाता था और किन लोगों तक सप्लाई करता था।
पुलिस टीम की सराहनीय कार्रवाईइस सफल कार्रवाई में थानाध्यक्ष श्री नीरज भाकुनी, उ0 नि0 जगवीर सिंह, कानि0 भूपेन्द्र सिंह जेष्ठा, कानि0 मौ0 यासीन और कानि0 राजीव कुमार शामिल थे।
नशे के खिलाफ अभियान जारी रहेगा बनभूलपुरा पुलिस ने साफ किया है कि क्षेत्र में नशे के कारोबार को पूरी तरह खत्म करने के लिए आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस आम जनता से भी अपील कर रही है कि नशे के कारोबार से जुड़ी किसी भी सूचना को तुरंत पुलिस को दें, ताकि समाज को नशे से मुक्त किया जा सके।
By Diamond fashion boutique