सीओ सिटी नैनीताल ने किया तल्लीताल थाने का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण,

Photo of author

By Rihan Khan

पुलिस कर्मियों को बीट पुलिसिंग मजबूत करने व नशे पर लगाम कसने के निर्देश

नैनीताल: थाना तल्लीताल का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण सोमवार, 03 मार्च 2025 को सीओ सिटी नैनीताल प्रमोद कुमार साह द्वारा किया गया। इस दौरान पुलिस प्रशासन की व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई और पुलिस कर्मियों को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए।

थाने का गहन निरीक्षण

निरीक्षण की शुरुआत में थानाध्यक्ष तल्लीताल रमेश बोहरा ने गार्द की सलामी दिलवाई। इसके बाद थाना भवन, मलखाना, कार्यालय और बैरिकों का निरीक्षण किया गया।सीसीटीएनएस समेत ऑनलाइन कार्यों की समीक्षा की गई, जिनमें सभी प्रविष्टियां अपडेट पाई गईं।थाने के अभिलेखों की जांच कर अधूरे रिकॉर्ड को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए।आर्म्स और एम्युनिशन की स्थिति संतोषजनक पाई गई।हेल्प डेस्क पर आने वाले आगंतुकों की शिकायतों पर फीडबैक लेने के निर्देश दिए गए।

पुलिस कर्मियों का सम्मेलन, बीट पुलिसिंग और नशे पर सख्ती के आदेश

निरीक्षण के बाद पुलिस कर्मचारियों का सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें सीओ प्रमोद कुमार साह ने कानून-व्यवस्था को मजबूत करने पर जोर दिया। उन्होंने पुलिस कर्मियों को सख्त निर्देश दिए—एनडीपीएस एक्ट के तहत अधिक से अधिक कार्रवाई करें और नशे के खिलाफ बड़े स्तर पर जागरूकता अभियान चलाएं।बीट क्षेत्र में जाकर अधिक से अधिक लोगों से जनसंपर्क करें और अपराध से संबंधित सूचनाएं जुटाएं।लंबित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण करें और अपराधियों पर कड़ी नजर रखें।बाहरी लोगों का 100% सत्यापन सुनिश्चित करें।सभी पुलिस कर्मियों को पहचान एप डाउनलोड कर उसका उपयोग करने के निर्देश दिए गए।ड्यूटी के दौरान सतर्कता बनाए रखें और मोबाइल फोन का गैर-आवश्यक प्रयोग न करें।उच्चाधिकारियों के आदेशों का पालन 100% सुनिश्चित करें।

निरीक्षण के दौरान पूरा पुलिस बल रहा मौजूद

इस निरीक्षण में उप निरीक्षक श्याम सिंह बोरा, उप निरीक्षक सतीश उपाध्याय, उप निरीक्षक बबीता, सहायक उप निरीक्षक सुनील कुमार, सहायक उप निरीक्षक संदीप नेगी सहित सीओ पेशकार और तल्लीताल थाना पुलिस बल मौजूद रहा।सीओ प्रमोद कुमार साह के इस निरीक्षण से स्पष्ट संकेत मिलते हैं कि पुलिस प्रशासन कानून-व्यवस्था को लेकर पूरी तरह गंभीर है और अपराधों पर लगाम कसने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं।

By Diamond fashion boutique

 

 

error: Content is protected !!