हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने विधानसभा में उठाई

Photo of author

By Rihan Khan

बागजाला को राजस्व गाँव बनाने की मांग, ग्रामवासियों ने किया धन्यवाद

हल्द्वानी, 01 मार्च 2025: हल्द्वानी विधायक श्रीमान सुमित हृदयेश द्वारा उत्तराखंड विधानसभा में बागजाला को राजस्व गाँव बनाए जाने के मुद्दे को मजबूती से रखने पर ग्रामवासियों ने उनके आवास पर पहुंचकर उनका अभिनंदन किया और आभार व्यक्त किया।

बागजाला ग्रामवासियों ने विधायक सुमित हृदयेश का आभार व्यक्त करते हुए कहा,”हम बागजाला वासियों की पीड़ा को आपने सुना और हमारी आवाज को विधानसभा तक पहुंचाया है। हम आपके आजीवन आभारी रहेंगे और हमें आपका ही सहारा है।”इसके साथ ही ग्रामीणों ने गाँव की अन्य समस्याओं से भी विधायक को अवगत कराया।

विधायक सुमित हृदयेश ने ग्रामवासियों की बातों को गंभीरता से सुना और उन्हें आश्वासन दिया कि वे हमेशा बागजाला के लोगों के साथ खड़े रहेंगे तथा उनके हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे। उन्होंने कहा कि बागजाला को राजस्व ग्राम बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

बागजाला जनकल्याण समिति ने विधायक को बताया विकास का सूत्रधार

बागजाला जनकल्याण समिति के संरक्षक इंदर पाल आर्य ने कहा कि विधायक सुमित हृदयेश का समर्थन और सहयोग बागजाला के विकास और प्रगति के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

बागजाला जनकल्याण समिति के संरक्षक इंदर पाल आर्य ने कहा कि विधायक सुमित हृदयेश का समर्थन और सहयोग बागजाला के विकास और प्रगति के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

ग्रामवासियों की रही भारी उपस्थिति

इस अवसर पर बागजाला जनकल्याण समिति के संरक्षक इंदर पाल आर्य, अध्यक्ष कैलाश चंद, सचिव चंद्र प्रकाश, कोषाध्यक्ष दया किशन,जगदीश आर्य, रमेश, कैलाश आर्य, मोहन राम, वीर सिंह, हयात सिंह, कुंदन सिंह, कैलाश नेगी, त्रिलोचन जोशी, सूबेदार रमेश प्रसाद, मनीराम, दीवान राम, खीम राम, धर्म सिंह, पान सिंह, राम सिंह, योगेश आर्य, पूरन चंद्र, उमेद राम, मनीष गुप्ता, हरकेश सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

By Diamond fashion boutique

 

 

error: Content is protected !!