“ऑपरेशन रोमियो” के तहत SSP नैनीताल प्रहलाद मीणा का सख्त कदम

Photo of author

By Rihan Khan

पब्लिक प्लेस पर शराब पीने और हुड़दंग करने वाले 65 लोग हिरासत में, 19,500 रुपये जुर्माना

महिलाओं की सुरक्षा के लिए “ऑपरेशन रोमियो” अभियानजनपद नैनीताल में कानून व्यवस्था बनाए रखने और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा विशेष अभियान “ऑपरेशन रोमियो” चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य सार्वजनिक स्थानों पर अशांति फैलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही करना और महिलाओं को सुरक्षित माहौल देना है।

असामाजिक तत्वों पर पुलिस का शिकंजा

पब्लिक प्लेस पर शराब पीने, हुड़दंग मचाने और महिलाओं पर फब्तियां कसने जैसी घटनाओं को रोकने के लिए SSP मीणा ने सख्त कदम उठाते हुए सभी पुलिस अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके तहत 27 फरवरी 2025 को एसपी नगर हल्द्वानी प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने कई इलाकों में छापेमारी अभियान चलाया।

इन इलाकों में हुई छापेमारी

हल्द्वानी, आवास विकास कॉलोनी, टीपी नगर, मंडी क्षेत्र, नैनीताल रोड, वर्कशॉप लाइन, ठंडी सड़क, सुभाष नगर, मुखानी और आरटीओ रोड में सार्वजनिक स्थानों, होटल और ढाबों में अवैध रूप से शराब पीने व हुड़दंग मचाने वालों पर कार्रवाई की गई।

65 आरोपी हिरासत में, 19,500 रुपये जुर्माना

इस कार्रवाई के दौरान 65 अराजक तत्वों को हिरासत में लिया गया और पुलिस अधिनियम के तहत उन पर 19,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया। पुलिस ने सभी आरोपियों को कड़ी चेतावनी दी कि वे भविष्य में ऐसी घटनाओं को दोबारा न दोहराएं। पकड़े गए लोग माफी मांगते नजर आए और भविष्य में मर्यादा का पालन करने की बात कही।

“ऑपरेशन रोमियो” में शामिल पुलिस टीमें

कोतवाली हल्द्वानी टीमदीपशिखा अग्रवाल, क्षेत्राधिकारी लालकुआंसुमित पाण्डे, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन/भवालीराजेश कुमार यादव, प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानीरोहिताश सागर, वरिष्ठ उपनिरीक्षक, कोतवाली हल्द्वानीथाना हल्द्वानी के सभी चौकी प्रभारी02 प्लाटून (आईआरबी / पीएसी)थाना मुखानी टीमनितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानीमहेश जोशी, पुलिस उपाधीक्षक नैनीतालविजय मेहता, थानाध्यक्ष मुखानीथाना मुखानी के सभी चौकी प्रभारीउपनिरीक्षक गौरव जोशी, थाना हल्द्वानी02 प्लाटून (आईआरबी / पीएसी)

SSP प्रहलाद मीणा की जनता से अपील

SSP नैनीताल प्रहलाद मीणा ने कहा,”हमारा उद्देश्य समाज को सुरक्षित, शांतिपूर्ण और व्यवस्थित बनाना है। असामाजिक तत्वों और अपराधियों के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।”

उन्होंने जनता से अपील की कि यदि किसी को कोई भी अपराध या असामाजिक गतिविधि की जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। उन्होंने युवाओं से भी सार्वजनिक स्थानों पर अनुशासन बनाए रखने और अव्यवस्था न फैलाने की अपील की।

सार्वजनिक स्थलों पर असामाजिक गतिविधियां बर्दाश्त नहीं – SSP नैनीताल

SSP मीणा ने स्पष्ट किया कि जनपद में महिलाओं की सुरक्षा सर्वोपरि है, और सार्वजनिक स्थानों पर असामाजिक गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस की यह सख्ती आगे भी जारी रहेगी ताकि नैनीताल को अपराध मुक्त और सुरक्षित बनाया जा सके।

By Diamond fashion boutique

 

 

error: Content is protected !!