हल्द्वानी में 10 दिवसीय सरस आजीविका मेले का आयोजन,

Photo of author

By Rihan Khan

1 मार्च से एमबी इंटर कॉलेज मैदान में लगेगी प्रदर्शनीसरस मेले की तैयारियों को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक

हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज मैदान में 1 मार्च से 10 मार्च तक 10 दिवसीय सरस आजीविका मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले में देशभर के स्वयं सहायता समूहों (SHG) द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की प्रदर्शनी मुख्य आकर्षण होगी। शनिवार को जिलाधिकारी वंदना सिंह की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय हल्द्वानी में मेले की तैयारियों को लेकर एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

स्वयं सहायता समूहों को मिलेगा बाजार

बैठक के दौरान डीएम वंदना सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरस मेला मुख्य रूप से SHG के उत्पादों की बिक्री और प्रचार-प्रसार का मंच बने, जिससे उन्हें आर्थिक मजबूती मिल सके। उन्होंने कहा कि मेले में लगाए जाने वाले स्टॉल आकर्षक और एकरूपता वाले होने चाहिए, ताकि ज्यादा से ज्यादा आगंतुक इन उत्पादों को खरीदने के लिए प्रेरित हों।

राष्ट्रीय स्तर का मेला, 250 स्टॉल होंगे स्थापित

जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी ने जानकारी दी कि सरस मेले में कुल 250 स्टॉल लगाए जाएंगे। इसमें 74 स्टॉल देश के विभिन्न राज्यों से आए स्वयं सहायता समूहों (SHG) के होंगे, जबकि 117 स्टॉल उत्तराखंड राज्य के SHG के रहेंगे। इसके अलावा 69 स्टॉल व्यावसायिक उत्पादों के लिए आरक्षित किए गए हैं।

सुरक्षा और व्यवस्थाओं पर विशेष जोर

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि मेले में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी जाए। उचित पार्किंग, पेयजल और सफाई की व्यवस्था की जाए। मेले में स्थानीय लोक कलाकारों को भी मंच प्रदान किया जाएगा, ताकि आगंतुकों को उत्तराखंड की संस्कृति की झलक देखने को मिले।

कृषि, उद्यान और काश्तकारों को भी मिलेगा मंच

डीएम ने निर्देश दिए कि कृषि, उद्यान और अन्य विभागों के सहयोग से जिले के प्रगतिशील किसान, काश्तकार और उद्यमियों को एक्सपोजर विजिट कराया जाए। इससे उन्हें नए बाजार और संभावनाओं की जानकारी मिलेगी।

व्यापार और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा

सरस आजीविका मेला स्थानीय उत्पादों और हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के साथ ही रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराएगा। मेले में आने वाले लोग देशभर के उत्पादों को एक ही छत के नीचे खरीद सकेंगे, जिससे स्वयं सहायता समूहों को प्रत्यक्ष बाजार और व्यापारिक संभावनाएं मिलेंगी।

सरस मेला न केवल स्थानीय कारीगरों, किसानों और उद्यमियों के लिए एक बड़ा अवसर होगा, बल्कि हल्द्वानी के लोगों को देशभर की पारंपरिक हस्तशिल्प, कला और उत्पादों से भी रूबरू कराएगा।

By Diamond fashion boutique

 

 

error: Content is protected !!