ललित जोशी को ग्रामीणों का भरपूर समर्थन
हल्द्वानी। नगर निगम चुनाव में कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी ललित जोशी की लोकप्रियता दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। भाजपा समर्थित गढ़ माने जाने वाले जीतपुर नेगी वार्ड नंबर 56 में आयोजित जनसभा के दौरान ललित जोशी को व्यापक जनसमर्थन प्राप्त हुआ। यह जनसभा कांग्रेस के लिए बड़ी उपलब्धि साबित हुई, जहां भाजपा समर्थकों ने भी खुलकर ललित जोशी का समर्थन किया।
लोग विकास चाहते हैं, जाति-धर्म की राजनीति नहीं: ललित जोशी
जनसभा को संबोधित करते हुए ललित जोशी ने कहा, “मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि मेरे द्वारा किए गए हर वादे को मैं निभाऊंगा। मेरी प्राथमिकता आपके क्षेत्र का विकास और आपकी भलाई है। मुझे खुशी है कि भाजपा समर्थकों ने भी मुझे समर्थन देकर अपना विश्वास जताया।” उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भाजपा की कार्यशैली से लोग नाखुश हैं और अब विकास को प्राथमिकता दे रहे हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों में भाजपा के वोट बैंक में सेंध
ललित जोशी ने अपने 32 वर्षों के संघर्ष का जिक्र करते हुए कहा कि यह जनसमर्थन उनकी मेहनत का नतीजा है। उन्होंने कहा, “भाजपा अपने को ग्रामीण क्षेत्रों का दावेदार मानती थी, लेकिन अब जनता उनके खोखले वादों को पहचान चुकी है। लोग जाति और धर्म से ऊपर उठकर विकास और ईमानदार नेतृत्व को तरजीह दे रहे हैं।”
भाजपा समर्थकों ने जताया भरोसा
इस सभा में मौजूद भाजपा समर्थक उमेश सुयाल ने कहा, “हम भाजपा के समर्थक हैं, लेकिन ललित जोशी ने हमेशा जनसेवा को प्राथमिकता दी है। उनकी सोच और कार्यशैली हमें प्रभावित करती है। इसी वजह से हम उन्हें समर्थन दे रहे हैं।”सभा में उपस्थित अन्य भाजपा समर्थकों ने भी ललित जोशी के विज़न और योजनाओं की सराहना की। इस अवसर पर दर्जनों ग्रामीणों ने कांग्रेस प्रत्याशी को अपना समर्थन देने की घोषणा की।
सभा में कई प्रमुख लोग हुए शामिल
जनसभा के दौरान उमेश सुयाल, दीपू नेगी, चेतन नेगी, मनोज आर्य, प्रदीप नेगी, गंगा बथवाल, दीपक सुयाल, शमशेर सिंह, सतविंदर सिंह, अमरजीत मुखिया, रमेश आर्य समेत कई प्रमुख ग्रामीण मौजूद रहे।
ललित जोशी का आभार व्यक्त
जनसभा के अंत में ललित जोशी ने सभी समर्थकों का धन्यवाद करते हुए कहा, “यह जनसमर्थन मेरी ताकत है, और मैं इसे कभी टूटने नहीं दूंगा। आपके विश्वास के साथ मैं आपके हर मुद्दे पर काम करूंगा।”
भाजपा के लिए खतरे की घंटी
इस जनसभा में भाजपा समर्थकों का कांग्रेस प्रत्याशी के प्रति समर्थन भाजपा के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकती है। ग्रामीण क्षेत्रों में भाजपा के कमजोर होते आधार से यह साफ है कि आगामी नगर निगम चुनावों में कांग्रेस मजबूत दावेदारी पेश कर रही है।
By Diamond fashion boutique