हल्द्वानी में “ऑपरेशन रोमियो”

Photo of author

By Rihan Khan

अभियान के तहत 29 मनचलों पर कार्रवाई

हल्द्वानी। महिलाओं की सुरक्षा और नशे के खिलाफ कार्रवाई के उद्देश्य से एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर हल्द्वानी में “ऑपरेशन रोमियो” अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत देर रात सार्वजनिक स्थानों पर नशे में हुड़दंग मचाने वाले और अनावश्यक रूप से घूमने वाले 29 व्यक्तियों पर चालान और गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई।

महिला सुरक्षा और नशा मुक्ति पर फोकस

पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि शहर के कई सार्वजनिक स्थानों पर मनचले शराब के नशे में हुड़दंग मचाते हैं। महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और नशे पर रोक लगाने के लिए इस विशेष अभियान को अंजाम दिया गया। अभियान का नेतृत्व एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र और सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी ने किया।

पुलिस टीमों ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई

इस अभियान में कोतवाली हल्द्वानी के प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में मुखानी, काठगोदाम, भोटियापड़ाव और मंगल पड़ाव चौकी की पुलिस टीमों ने हिस्सा लिया। इन टीमों में पीएसी बल भी शामिल था। पुलिस ने हल्द्वानी शहर के अमृताश्रम, कुसुमखेड़ा तिराहा, भोटिया पड़ाव, ठंडी सड़क, गुरुनानक पुरा पार्क, रेलवे स्टेशन और नरीमन तिराहा जैसे स्थानों पर चेकिंग और छापेमारी की।

गिरफ्तार व्यक्तियों पर कार्रवाई

गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों का चिकित्सकीय परीक्षण कराने के बाद उनके खिलाफ 81 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस ने इन व्यक्तियों को भविष्य में ऐसा दोबारा न करने की सख्त हिदायत दी और परामर्श के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस का सख्त कदम

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने स्पष्ट किया है कि महिलाओं की सुरक्षा और नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा। “ऑपरेशन रोमियो” जैसे कदमों से अपराधियों पर लगाम लगाने की कोशिश की जा रही है।

By Diamond fashion boutique

 

 

error: Content is protected !!