नैनीताल पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान: नशे के सौदागरों पर कड़ा प्रहार

Photo of author

By Rihan Khan

हल्द्वानी पुलिस और एसओजी की बड़ी कार्रवाई: 190 नशीले इंजेक्शन और दवाओं के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

नैनीताल जिले में नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशानुसार जिले में अवैध नशे के कारोबार को खत्म करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत हल्द्वानी पुलिस और एसओजी की टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अल्टो कार से नशीले इंजेक्शन और दवाओं की तस्करी कर रहे चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

कैसे पकड़े गए तस्कर

हल्द्वानी पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने चौकी टीपी नगर क्षेत्र में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय तिराहे के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान तीनपानी की ओर से आ रही वाहन संख्या UK04TA-2975 (अल्टो कार) को रोका गया। तलाशी लेने पर वाहन में सवार चार व्यक्तियों के पास से भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन और गोलियां बरामद हुईं।

गिरफ्तार तस्करों की पहचान

1. अशफाक अली (42 वर्ष): नई बस्ती, गोपाल मंदिर, थाना बनभूलपुरा।

2. रिजवान मियां (30 वर्ष): इंदिरा नगर, काबुल का बगीचा, वार्ड नंबर 31, थाना बनभूलपुरा।

3. राशिद अली (19 वर्ष): बिलाल मुस्तफा मस्जिद, उत्तर उजाला, वार्ड नंबर 28, थाना बनभूलपुरा।

4. फिरोज अली (19 वर्ष): नूरी मस्जिद के पास, इंदिरा नगर, वार्ड नंबर 31, थाना बनभूलपुरा।

बरामदगी का विवरण

1. 90 Alprazolam Tablets

2. 45 Buprenorphine Injections

3. 55 Avil Injections कुल मिलाकर 190 नशीले इंजेक्शन और दवाएं बरामद की गईं।

तस्करों का नेटवर्क और योजना

पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये तस्कर बनभूलपुरा के अकरम मुल्ला और बहेड़ी-किच्छा के अन्य संपर्कों से नशीले इंजेक्शन और गोलियां खरीदते थे। इनका उद्देश्य नशे का सेवन और अधिक मुनाफे के लिए इन्हें बेचने का था।

पुलिस की टीम. 1. उप निरीक्षक संजीत राठौर (एसओजी).

2. उप निरीक्षक श्याम सिंह बोरा.

3.कांस्टेबल संतोष बिष्ट (एसओजी)4. कांस्टेबल अनिल टम्टा

By Diamond fashion boutique

 

 

error: Content is protected !!