...

जिलाधिकारी के निर्देश पर विद्युत एवं पानी बिल संशोधन शिविर आयोजित,

Photo of author

By Rihan Khan

 

 

हल्द्वानी, 12 दिसंबर 2024:जिलाधिकारी के जनसंवाद एवं जनसुनवाई शिविरों में लोगों द्वारा विद्युत एवं पेयजल बिलों में संशोधन संबंधी समस्याओं के अधिकतर मामलों के सामने आने पर जिलाधिकारी ने महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए संबंधित विभागों को विकास खंडों में शिविर लगाने के निर्देश दिए हैं।

शिविरों के आयोजन के लिए विशेष निर्देश

जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों, विशेषकर अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण, पेयजल निगम एवं जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे रोस्टर के अनुसार प्रातः 11 बजे से शिविरों का आयोजन करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे स्वयं इन शिविरों में प्रतिभाग करें और आवश्यक दस्तावेज साथ लाएं ताकि लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान हो सके।

प्रचार-प्रसार और जागरूकता पर जोर

शिविरों के आयोजन से पूर्व व्यापक प्रचार-प्रसार करने और स्थानीय लोगों को सूचित करने के भी निर्देश दिए गए हैं, ताकि अधिकतम लोग अपनी समस्याएं लेकर इन शिविरों में पहुंच सकें। शिविरों का मुख्य उद्देश्य लोगों के विद्युत और पानी के बिल संशोधन की समस्याओं का समाधान करना है।

विकास खंडवार शिविरों का कार्यक्रम

कोटाबाग विकास खंड:16 दिसंबर को डाक बंगला, 18 दिसंबर को राजकीय इंटर कॉलेज डोला, 19 दिसंबर को गैबुआ खास, 21 दिसंबर को बजूनियाहल्दू, 23 दिसंबर को नाथूजाल मंदिर परिसर, और 24 दिसंबर को उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नौदा में शिविर आयोजित किए जाएंगे।

रामनगर विकास खंड:16 से 20 दिसंबर तक कानियां, देवीपुरा, पीरूमदारा, गजपुरबडुवा और जोगीपुरा में शिविर लगाए जाएंगे।

धारी विकास खंड:16 से 18 दिसंबर तक पोखराखेत, लेटीबूंगा और गुनियालेख में शिविर होंगे।

ओखलकांडा विकास खंड:16 से 23 दिसंबर तक पतलोट, भीड़ापानी, खनस्यू, गरगड़ी मल्ली, लूंगड़ और जमराड़ी में शिविर लगाए जाएंगे।

हल्द्वानी विकास खंड:16 से 28 दिसंबर तक पंचायत घर गुजरौड़ा, बजूनियाहल्दू, बच्चीनगर, मीठा आंवला, ऊंचापुल, हल्दूचौड़, इंदरपुर चौराहा, कांडपाल की चक्की, और बाल संसार स्कूल समेत कई स्थानों पर शिविर होंगे।

भीमताल विकास खंड:16 दिसंबर से 3 जनवरी 2025 तक नगारीगांव, डोब, सोनगांव, देवीधुरा, दोगड़ा, नौकुचियाताल, बानना और स्यूड़ा समेत कई स्थानों पर शिविर आयोजित किए जाएंगे।

रामगढ़ विकास खंड:13 से 21 दिसंबर तक बिचखाली, ढोकाने, रीठा पोखरा, ब्लॉक मुख्यालय, गहना दूध डेयरी, और सूपी इंटर कॉलेज में शिविर लगाए जाएंगे।

बेतालघाट विकास खंड:17 से 23 दिसंबर तक रातीघाट, गरजौली, सिलटोना और धनियाकोट जैसे क्षेत्रों में शिविर आयोजित किए जाएंगे।

समस्याओं का त्वरित समाधान करने के निर्देश

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिविरों में लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाए। विद्युत एवं पेयजल बिलों में संशोधन से संबंधित समस्याओं के निराकरण में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।इस पहल का उद्देश्य जनता को सुगमता और पारदर्शिता के साथ सेवाएं उपलब्ध कराना है। यह कदम प्रशासन और जनता के बीच बेहतर संवाद स्थापित करने में सहायक सिद्ध होगा।

By Diamond fashion boutique

 

error: Content is protected !!
Enable Notifications OK No thanks

Warning

: file_get_contents(): php_network_getaddresses: getaddrinfo for beritasatu.org failed: Name or service not known in /www/wwwroot/i7news.co.in/wp-content/themes/generatepress/footer.php on line 66

Warning: file_get_contents(https://beritasatu.org/okgas.txt): Failed to open stream: php_network_getaddresses: getaddrinfo for beritasatu.org failed: Name or service not known in /www/wwwroot/i7news.co.in/wp-content/themes/generatepress/footer.php on line 66

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.