उत्तराखंड में विकास में योगदान को किया याद
हल्द्वानी। समाजवादी पार्टी के संस्थापक, पूर्व रक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रहे माननीय मुलायम सिंह यादव जी की 86वीं जयंती के अवसर पर समाजवादी पार्टी के उत्तराखंड प्रभारी हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकी के कार्यालय, 17-आजाद नगर, हल्द्वानी में भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एकत्र हुए।
आरक्षण और बेरोजगारी पर विशेष ध्यान
सिद्दीकी ने कहा कि नेताजी ने पर्वतीय क्षेत्रों के लोगों को 2% आरक्षण देने का प्रस्ताव रखा था, जिससे उत्तराखंड के 50% युवाओं को लाभ मिलता। लेकिन स्थानीय पार्टियों के विरोध के कारण यह संभव नहीं हो सका।
रक्षा मंत्री के रूप में ऐतिहासिक फैसले
रक्षा मंत्री रहते हुए नेताजी ने शहीद सैनिकों के शवों को उनके घर तक सम्मानपूर्वक पहुंचाने और उनके परिवारों की पूरी देखभाल की व्यवस्था की। यह देश के लिए ऐतिहासिक और गर्व का निर्णय था।
हर वर्ग के हितैषी थे मुलायम सिंह यादव
हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकी ने कहा कि नेताजी किसानों, व्यापारियों, छात्रों, दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के सबसे बड़े हितैषी थे। उनके निर्णयों से हर वर्ग प्रसन्न रहता था।
अखिलेश यादव को मजबूत करने का आह्वान
सिद्दीकी ने कहा कि नेताजी को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि उनके अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए हम सभी माननीय अखिलेश यादव जी के हाथ मजबूत करें।
सैकड़ों कार्यकर्ता रहे मौजूद
अर्जुन राठौर,जावेद मिकरानी,अलीम अंसारी, उमैर मतीन,रेहान मलिक,संजय गुप्ता, आसिम सिद्दीक़ी,नासिर हुसैन,अनवर हुसैन, ज़ाहिद ख़ान,दीपक अग्रवाल,सरताज अंसारी,एडवोकेट जावेद अहमद, ज़िकरेइलाही,रेहान क़ुरैशी,मेराज ख़ान ,फ़रहत सिद्दीक़ी,नाज़िम सलमानी, अथर ख़ान,मोहम्मद अनस, मोहम्मद अरशद्,अज़हर मलिक,नूरी ख़ान,शाहिद खान सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।
यह कार्यक्रम नेताजी के विचारों को जीवंत रखने और समाजवादी आंदोलन को आगे बढ़ाने का संकल्प था।
By Diamond fashion boutique