मिशन ड्रग फ्री देवभूमि 2025 के तहत नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्यवाही

Photo of author

By Rihan Khan

बरेली के दो तस्कर 992 ग्राम चरस के साथ खन्स्यू में गिरफ्तार

नैनीताल। मिशन ड्रग फ्री देवभूमि 2025 के लक्ष्य को पूरा करने के उद्देश्य से नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा ने सभी अधीनस्थ अधिकारियों को मादक पदार्थों की तस्करी पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए हैं। इस अभियान के तहत पुलिस टीमों द्वारा लगातार सघन चेकिंग की जा रही है और नशे के कारोबार को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता

इसी क्रम में एसपी क्राइम/ट्रैफिक हरबंस सिंह और क्षेत्राधिकारी भवाली सुमित पांडे के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष खन्स्यू श्री रोहताश सिंह के नेतृत्व में बीती शाम खन्स्यू क्षेत्र के पतलोट में चेकिंग के दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार से दो तस्करों को 992 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार, ये दोनों तस्कर बरेली के निवासी हैं और देवभूमि में चरस की तस्करी की योजना बना रहे थे।

मामला दर्ज

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के खिलाफ थाना खन्स्यू में मु.अ.सं. 19/24 के तहत धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

1. अनमोल गुप्ता पुत्र प्रमोद गुप्ता, निवासी चंद्रदीप कॉलोनी, बदायूं रोड, थाना कैंट, बरेली, उम्र 29 वर्ष।

2. अब्दुल वकील पुत्र अब्दुल हमीद, निवासी सदर बाजार, थाना कैंट, बरेली, उत्तर प्रदेश, उम्र 30 वर्ष।

बरामदगी

पुलिस ने इन तस्करों के पास से स्विफ्ट डिजायर कार (नंबर UP25CT-1684) में 992 ग्राम चरस बरामद की, जिसमें 598 ग्राम और 394 ग्राम के दो अलग-अलग पैकेट शामिल थे।

पूछताछ में हुआ खुलासा

पूछताछ के दौरान, आरोपियों ने बताया कि वे खन्स्यू क्षेत्र के अधोड़ा गांव से चरस खरीदकर मैदानी क्षेत्रों में सप्लाई की योजना से आए थे। लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के कारण वे पकड़े गए।

गिरफ्तारी टीम का योगदान

गिरफ्तारी करने वाली टीम में शामिल पुलिसकर्मी:

श्री रोहताश सिंह, थानाध्यक्ष, खन्स्यूअपर उपनिरीक्षक नरेश कुमारकांस्टेबल राम सिंह राणारिक्रूट कांस्टेबल विशाल दीपहोमगार्ड भोला दत्तचालक संतोष भट्ट नैनीताल पुलिस द्वारा की गई

इस बड़ी कार्यवाही से क्षेत्र में नशे के कारोबार पर लगाम लगाने की उम्मीद जताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि मिशन ड्रग फ्री देवभूमि 2025 के तहत आगे भी ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी, जिससे समाज को नशे के प्रकोप से बचाया जा सके।

By Diamond fashion boutique

 

 

error: Content is protected !!