हल्द्वानी में पत्रकारों ने किया विरोध

Photo of author

By Rihan Khan

हल्द्वानी में पत्रकारों का विरोध: डीआईजी को दिया ज्ञापन

हल्द्वानी में पत्रकारों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) नैनीताल के खिलाफ विरोध जताते हुए डीआईजी से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। पत्रकारों का आरोप है कि एसएसपी द्वारा नोटिस जारी कर पत्रकारों में भय का माहौल पैदा किया जा रहा है।

पत्रकारों में भय का माहौल

ज्ञापन में पत्रकारों ने एसएसपी नैनीताल पर आरोप लगाया है कि वे लंबे समय से पत्रकारों पर अनर्गल दबाव डाल रहे हैं। पत्रकारों के अनुसार, एसएसपी द्वारा अनावश्यक नोटिस भेजकर पत्रकारों का दमन करने और उनमें भय का माहौल बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

ताजा घटना का जिक्र

ज्ञापन में 12 अगस्त की घटना का विशेष रूप से उल्लेख किया गया है। पत्रकारों का कहना है कि एक क्राइम की खबर के इंटरव्यू के दौरान अधिकारियों के न मिलने पर मीडिया ग्रुप में कुछ सामान्य बातें लिखी गईं, जिसके बाद एसएसपी ने पत्रकारों को नोटिस जारी कर दिया।

पहली घटना नहीं

पत्रकारों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई बार एसएसपी द्वारा इस प्रकार के नोटिस जारी किए गए हैं ताकि पत्रकारों को दबाव में लिया जा सके।

अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला

पत्रकारों ने इस दमनकारी नीति का कड़ा विरोध किया है और इसे अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला बताया है। पत्रकारों ने डीआईजी से इस मुद्दे पर तुरंत कार्रवाई की मांग की है।

प्रदेशभर में आक्रोश

पत्रकारों ने बताया कि नैनीताल जनपद ही नहीं, पूरे प्रदेश के पत्रकारों में इस प्रकार के दमन के खिलाफ आक्रोश है। उन्होंने डीआईजी से इस मामले में उचित कदम उठाने का आग्रह किया है।

ज्ञापन देने वाले पत्रकार

ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ पत्रकार चंद्रेश पांडे, अंकुर शर्मा, हरीश पांडे, शैलेंद्र नेगी, योगेश शर्मा, गीतेश त्रिपाठी, दिनेश पांडे, हर्ष रावत, अमित चौधरी, अंकित साह, भावनाथ पंडित, राहुल दरमवाल, अजहर सिद्दीकी, दीपक अधिकारी, ऋषि कपूर, श्रुति तिवारी, वंदना आर्य, नेहा पाल, रक्षित टंडन, अरकम सिद्दीकी सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।

By Diamond fashion boutique

 

 

error: Content is protected !!