Nainital police देव दूत

Photo of author

By Rihan Khan

भारी बरसात और घने जंगलों में फंसे 4 युवकों के लिए देवदूत बनी नैनीताल पुलिस, सकुशल रेस्क्यू कर परिजनों के सुपुर्द

दिनांक 06.07.2024 को रात्रि लगभग 21.10 बजे डायल 112 पर कालर नदीम, निवासी उत्तर उजाला, हल्द्वानी द्वारा सूचना दी गई कि उनके परिवार के 4 लड़के जो दोपहर में कोटाबाग क्षेत्र, कालाढूंगी में घूमने गए थे, जंगल में खो गए हैं।

युवकों ने बताया था कि उनकी कार जंगल में खराब हो गई थी और उन्हें बाहर आने का रास्ता नहीं मिल रहा था। भारी बारिश के कारण जंगल में नदियों और नालों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा था।

उक्त सूचना पर, कालाढूंगी थानाध्यक्ष भगवान सिंह महर ने पुलिस फोर्स और वन विभाग के कर्मचारियों के साथ मिलकर एक संयुक्त टीम बनाई। ब्रहमबुबु मंदिर से आगे जंगल में तलाश के दौरान,

अत्यधिक पानी और जलस्तर के बावजूद, पुलिस ने लगभग 8-10 किलोमीटर अंदर जाकर चारों लड़कों को सकुशल बरामद किया और उनके परिजनों के सुपुर्द किया।रेस्क्यू किए गए युवकों और उनके परिजनों ने नैनीताल पुलिस की प्रशंसा की।

रेस्क्यू किए गए व्यक्ति:

1- आसिफ पुत्र जमील अहमद निवासी उत्तर उजाल बरेली रोड हल्द्वानी उम्र 32 वर्ष

2- अरसान पुत्र असलम सैफी निवासी उत्तर उजाल बरेली रोड हल्द्वानी उम्र- 26 वर्ष

3- वसीम अहमद पुत्र एच0एन0 सैफी निवासी उत्तर उजाल बरेली रोड हल्द्वानी उम्र- 31 वर्ष

4- राजा सैफी पुत्र अमीर उद्दीन सैफी निवासी उत्तर उजाल बरेली रोड हल्द्वानी उम्र- 32 वर्ष

पुलिस / रैस्क्यू टीम-

1- थानाध्यक्ष भगवान सिंह महर

2- अ0 उ0 नि0 तनवीर आलम

3- हे0 का0 राजाराम सिहं

4- हे0 का0 हृदेश कुमार

5- का0 मनोज द्विवेदी तथा वन विभाग टीम

By Diamond fashion boutique

 

 

error: Content is protected !!