Prenk

Photo of author

By Rihan Khan

नैनीताल होटल में चेक आउट से पहले नकली डेड बॉडी बनाकर प्रैंक करना 03 छात्रों को पड़ा भारी, पुलिस ने तीनों को खोज निकाला, हुई कार्यवाही

दिनांक 15 जून 2024 को, नैनीताल स्थित एक होटल में ठहरे तीन छात्रों ने चेक आउट से पहले सफेद चादर में लिपटकर नकली डेड बॉडी बनाकर होटल छोड़ दिया। सफाई कर्मचारी जब कमरे को साफ करने पहुंचे तो बिस्तर में सफेद चादर में लिपटी डेड बॉडी देखकर घबरा गए और तुरंत पुलिस को सूचित किया।

पुलिस को सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक श्री हरपाल सिंह, उपनिरीक्षक प्रियंका, महिला कांस्टेबल पूनम कोरंगा, और कांस्टेबल बृजमोहन मौके पर पहुंचे। चेक करने पर पाया गया कि बिस्तर पर सफेद चादर में सॉस लगाकर और तकिए लपेटकर डेड बॉडी का दिखावा किया गया था। यह एक अनुचित प्रैंक था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा ने इस कृत्य को अंजाम देने वालों का शीघ्र पता लगाकर कार्यवाही करने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मल्लीताल को निर्देश दिया। निर्देशानुसार प्रभारी निरीक्षक श्री हरपाल सिंह ने होटल मालिक से पूछताछ की। कमरे में ठहरे तीन लोगों की सीसीटीवी फुटेज और पूछताछ के आधार पर उन्हें कमरे से भागते हुए देखा गया। सर्विलांस की मदद से उनका लोकेशन मुक्तेश्वर पाया गया। मुक्तेश्वर थाना प्रभारी को कार्यवाही हेतु सूचित किया गया।

नागरिकों से अपील-

नैनीताल पुलिस सभी नागरिकों से अपील करती है कि वे ऐसी अनुचित और गैर जिम्मेदाराना हरकतों से दूर रहें। इस प्रकार की गतिविधियाँ न केवल कानूनी रूप से दंडनीय हैं, बल्कि इससे वास्तविक आपातकालीन सेवाओं में भी बाधा उत्पन्न होती है, जिससे अन्य जरूरतमंद लोगों की जान को खतरा हो सकता है।

कार्यवाही-

देवाशीष नायक पुत्र चन्द्र मणि नायक निवासी- 317 जी न्या खण्ड 3 इन्द्रापुरम, गाजियाबाद, उ0प्र0

उज्जवल भारद्वाज पुत्र प्रदीप कुमार भारद्वाज निवासी- बी-32 शालीमार गार्डन, साहिबाबाद, दिल्ली

दिव्या सोन पुत्री लोकेन्द्र कुमार सौन निवासी- 91 एफ2 शालीमार गार्डन, दिल्ली

By Diamond fashion boutique

 

 

error: Content is protected !!