

SOG और काठगोदाम पुलिस की गिरफ्त में मशहूर स्मैक तस्कर ‘चच्ची’, तस्करी से कमाए रुपये भी बरामद
नैनीताल, 07 जून 2024: जिले में नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ जारी अभियान के तहत, SOG और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त टीम ने बागजला, गौलापार से शकीला उर्फ चच्ची को 49 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी SSP नैनिताल, श्री प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” के अंतर्गत जनपद में अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी पर रोकथाम के निर्देशों के परिणाम स्वरूप की गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा ने सभी थाना प्रभारियों और SOG को अभियान चलाकर नशे के तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी नगर, श्री प्रकाश चंद्र, और क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी, श्री नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में, थाना काठगोदाम के थानाध्यक्ष श्री विमल मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई की
गिरफ्तारी विवरण:

गिरफ्तार व्यक्ति:
शकीला उर्फ चच्ची, पत्नी महबूब, निवासी बागजला,
थाना काठगोदाम, जनपद नैनीताल
बरामदगी:49 ग्राम स्मैकतस्करी से कमाए गए रु. 10,450/-
गिरफ्तारी टीम:
संजीत राठौर (प्रभारी SOG नैनीताल)
फ़िरोज़ आलम (चौकी प्रभारी मल्ला काठगोदाम)
हे0कानि0 हेमंत सिंह
(SOG)कानि0 चंदन सिंह
(SOG)म0कानि0 इंदु जलाल
म0कानि0 श्वेता मेहता



By Diamond fashion boutique