

जगदीश को चाहिए आपकी मदद नाम जगदीश चंद्र पुत्र स्वर्गीय श्री भानु राम उम्र लगभग 37 वर्ष निवासी ग्राम मोना पोस्ट ऑफिस चौंकानी द्वाराहाट रोड रानीखेत
यह व्यक्ति अपने गांव के पास ही एक पोल्ट्री फार्म में काम करता था काम करते हुए अचानक यह व्यक्ति दिनांक 3 अप्रैल 2023 को छत से गिर गया उसके बाद इसे तत्काल राजकीय चिकित्सालय रानीखेत लाया गया जहां से इसे सुशीला तिवारी हॉस्पिटल हल्द्वानी रेफर कर दिया गया
डॉक्टर के अनुसार इसकी रीड की हड्डी में चोट लग गई थी सुशीला तिवारी अस्पताल में उसी दिन इन्हें एडमिट कर दिया गया और 5 अप्रैल 2023 को उनकी रीड की हड्डी का ऑपरेशन किया गया उसके बाद इस शख्स के कमर से नीचे का हिस्सा काम करना बंद कर दिया डॉक्टर ने 19 अप्रैल 2023 को इस व्यक्ति को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया और कह दिया गया कि धीरे-धीरे कमर के नीचे का हिस्सा सही हो जाएगा
और काम करने लगेगा उसे दिन से आज तक लगभग 1 वर्ष बीत चुका है जगदीश बिस्तर से उठ भी नहीं पाया है जगदीश के परिवार में यह अकेला ही कमाने वाला था अब इसकी पत्नी ललिता देवी मेहनत मजदूरी करके अपने दो लड़कियां जो 14 वर्ष और दूसरी 12 वर्ष की है का पालन पोषण बड़ी ही मुश्किल से कर पा रही है और पति के इलाज में भी बहुत अधिक पैसा खर्च हो रहा है
क्योंकि पति को एक साल से बिस्तर में लेटने से इसके कमर में अत्यधिक घाव हो चुके हैं जिन्हें बेड सोल कहते हैं इसके इलाज में भी पैसा खर्च बहुत हो रहा है पहाड़ में महिलाओं को मजदूरी बहुत कम मिलती है जिससे यह अपने पति की दवा का खर्च भी मुश्किल से ही उठा रही है क्योंकि पति को उठने बैठने और वॉशरूम के लिए अक्सर घर पर ही रहना पड़ता है
यदि कोई सज्जन दानदाता उनकी मजबूरी में उनकी मदद करना चाहता है तो इनका अकाउंट नंबर नीचे दिया गया है जगदीश ने अपना दुखड़ा समाज सेबी हेमंत गोनिया को सुनाया और उन्होंने उनके लिए एक बेड सोल का बिस्तर भी भिजवाया जो मेडिकल स्टोर से उधर पर लिया है क्योंकि मजबूरी थी और अब उन्हें हल्द्वानी तथा एम्स अस्पताल में इलाज करवाएंगे
इस संबंध में पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट जी से भी वार्तालाप हुई है यह उन्हीं के क्षेत्र गांव के हैं उन्होंने भी मदद का आश्वासन दिया है बस समाज का हर वर्ग इनको लाने ले जाने उनकी दवाईके खर्च के लिए मदद करें क्योंकि जगदीश के इलाज पर लाखों रुपए खर्च होने हैं वह जिंदगी मौत से जूझ रहा है
हम सभी समाज के लोग ₹1 भी एक व्यक्ति देगा तो उसका एक लाख इकट्ठा हो जाएगा और वह पुनः बड़े अस्पताल में इलाज करा कर स्वस्थ हो जाएगा इस मैसेज को अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह मैसेज माननीय मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री तक पहुंच जाए और जगदीश की मदद हो जाए यही हम लोगों ने संकल्प लिया है जगदीश की मदद के लिए उनके अकाउंट नंबर व गूगल पर आप मदद कर सकते हैं यही सच्ची मानवता है
JAGDISH CHANDRA
A/C 52790100003612
IFSC BARBORANIKH
BOB RANIKHET
Gpay no 9760825621






By Diamond fashion boutique