haldwani raktdan

Photo of author

By Rihan Khan

रक्तदान शिविर में 136 यूनिट एकत्रित

महिलाओं और युवाओं में दिखा रक्तदान करने का उत्साह।सुशीला तिवारी चिकित्सालय ब्लड बैंक एवं बालकिशन देवकी जोशी ब्लड बैंकों ने सेवाएं दीं।

रामपुर रोड स्थित शकुंतलम बैंक्विट हॉल में हल्द्वानी पंजाबी जनकल्याण समिति द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 136 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सिटी मजिस्ट्रेट ए.पी. बाजपेई द्वारा किया गया। संस्था एवं श्री बाजपेई ने रक्तदान करने वालों को सर्टिफिकेट एवं मोमेंटो देकर सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया।

कार्यक्रम संयोजक अवनीश राजपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्लड बैंकों में रक्त की कमी एवं थैलेसीमिया मरीजों के लिए रक्त की आवश्यकता को देखते हुए कैंप का आयोजन किया गया, जो बेहद सफल रहा। इस कैंप में महिलाओं एवं युवाओं ने अत्यधिक उत्साह दिखाया। सामान्यतः, महिलाओं में हीमोग्लोबिन कम होने के कारण वे रक्तदान नहीं कर पातीं, लेकिन इस शिविर में लगभग 45 महिलाओं ने रक्तदान किया।

संस्था के संयुक्त सचिव उमंग वासुदेवा ने बताया कि सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय ब्लड बैंक को 65 यूनिट एवं स्वर्गीय बालकिशन देवकी जोशी चैरिटेबल ब्लड बैंक को 71 यूनिट रक्त एकत्रित करके दिया गया।

By Diamond fashion boutique

 

 

error: Content is protected !!