
पानी की समस्या ने लिया विक्राल रूप प्राईमरी स्कूल के बच्चे धरना पर मजबूर नहीं जागा पेयजल विभाग
आज दिनांक 11. 5. 2024 को इंदिरा नगर प्राइमरी पाठशाला के बहुत से बच्चों ने पेयजल की समस्या को लेकर और सभासद शकील अहमद सलमानी के नेतृत्व स्कूल की छुट्टी के बाद बास्ते व बाल्टी हाथ में लेकर जल संस्थान के विरुद्ध उग्र आंदोलन जल संस्थान मुर्दाबाद जल संस्थान तेरी तानाशाही आदि नारे लगाए
अपने घरों से पानी लेकर आते हैं एक बाल्टी में पानी लाते हैं तब जाकर स्कूल में मिड डे मील का खाना बनता है शौचालय के लिए भी पानी नहीं है पूर्व सभासद शकील अहमद सलमानी ने कहा की जल संस्थान कभी पानी का टैंकर भेजता है तो कभी नहीं भेजता इस कारण मिड डे मील भजन बनाने में दिक्कत हो रही है स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को भजन माता को भी कई घर दूर जाकर पानी लाना पड़ता है तब कहीं बच्चों को मिड डे मील का भोजन मिलता है

सलमानी ने कहा कि यहां के लोग दुखी हैं उनको पीने का पानी तक नहीं मिल रहा है पिछले 15 दिनों से इंदिरा नगर इंटर कॉलेज इंदिरा नगर प्राथमिक पाठशाला इंदिरा नगर दुर्गा मंदिर इंदिरा नगर बरसाती आदि इलाकों में पीने का पानी नहीं पहुंच रहा है पूर्व सभासद शकील मुसलमानी ने कहा जल संस्थान के अधिकारी व कर्मचारी यहां की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं जबकि यहां पर पानी का गंभीर संकट बना है

By Diamond fashion boutique