
नशे के इंजेक्शन के साथ 01 युवक बनभूलपुरा पुलिस की गिरफ्त में

श्री प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा के निर्देशन में जनपद में मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी की रोकथाम के विरुद्ध प्रचलित अभियान में कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष श्री नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा
देखरेख शान्ति व्यवस्था/गस्त के दौराने *01 तस्कर को हसीन की झोपडे के सामने रेलवे पटरी थाना बनभूलपुरा से* 06 अदद PRENOGESIC (Buprenorphine Injection IP) व 06 अदद AVIL (Pheniramine Maleate Injection IP) 10 ML नशीले इंजैक्शनों के साथ गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी-
फरीद अहमद पुत्र सगीर अहमद निवासी इन्द्रानगर ठोकर थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र 28 वर्ष, अभि0 पूर्व में भी लूट व स्मैक के केस में जेल जा चुका है।
By Diamond fashion boutique