HALDWANI नशेड़ी

Photo of author

By Rihan Khan

बनभूलपुरा में नशेड़ियों का आतंक बारात से वापस आए युवक को लोहे की बेल्ट से आंख पर वार

कल रात रामनगर से बारात वापस आने के बाद इंद्र नगर रहमत का बगीचा निवासी फैजान को घर के बाहर कुछ शोर सुनाई दिया बाहर जाने पर देखा कुछ नशेड़ी उसके घर के बाहर एक युवक को बुरी तरह मार पीट कर रहे थे फैजान ने इस युवक को बचाने की कोशिश की तभी उनमें से एक नशेड़ी ने फैजान की आंख पर लोहे की बेल्ट प्रहार कर दिया जिससे फैजान बुरी तरह घायल हो गया

उसके बाद भी उन नशेड़ियों ने जम कर उत्पात मचाया गली के कुछ और लोगो से भी मार पीट की जब कुछ लोगो ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो वो गली में अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गए फैजान को भी इलाज के लिए बेस हॉस्पिटल ले गए जहा उसका मेडिकल परीक्षण किया गया सूचना बनभूलपुरा थाने को दे दी गई पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस एक्शन मोड में आई और जांच में जुट गई अभी खबर लिकने तक किसी की कोई गिरफ्तारी नही की गई हैं

By Diamond fashion boutique

 

 

error: Content is protected !!