
बनभूलपुरा में नशेड़ियों का आतंक बारात से वापस आए युवक को लोहे की बेल्ट से आंख पर वार
कल रात रामनगर से बारात वापस आने के बाद इंद्र नगर रहमत का बगीचा निवासी फैजान को घर के बाहर कुछ शोर सुनाई दिया बाहर जाने पर देखा कुछ नशेड़ी उसके घर के बाहर एक युवक को बुरी तरह मार पीट कर रहे थे फैजान ने इस युवक को बचाने की कोशिश की तभी उनमें से एक नशेड़ी ने फैजान की आंख पर लोहे की बेल्ट प्रहार कर दिया जिससे फैजान बुरी तरह घायल हो गया

उसके बाद भी उन नशेड़ियों ने जम कर उत्पात मचाया गली के कुछ और लोगो से भी मार पीट की जब कुछ लोगो ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो वो गली में अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गए फैजान को भी इलाज के लिए बेस हॉस्पिटल ले गए जहा उसका मेडिकल परीक्षण किया गया सूचना बनभूलपुरा थाने को दे दी गई पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस एक्शन मोड में आई और जांच में जुट गई अभी खबर लिकने तक किसी की कोई गिरफ्तारी नही की गई हैं
By Diamond fashion boutique