Nainital range

Photo of author

By Rihan Khan

वनाग्नि घटनाओं को रोकने हेतु वन विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा जनपद में सक्रियता के साथ वनाग्नि को रोकने का कार्य किया जा रहा है।

उन्होने कहा कि जंगल में आग लगाने वाले अपराधियों के विरुद्ध वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत अपराध दर्ज कर दण्डित किया जाएगा।

सलग वनाग्नि घटनाओं को रोकने के लिए वन विभाग और जिला प्रशासन ने जनपद में सक्रियता के साथ कार्रवाई की है। वन संरक्षक डॉ. विनय भार्गव ने बताया कि तराई पूर्वी किशनपुर रेंज में आज प्रातः 5:30 बजे वनाग्नि की घटना हुई, जिस पर 12 कार्मिकों ने प्रातः 8:30 बजे तक पूरी तरह से नियंत्रण कर लिया। इसके साथ ही, रामनगर वन प्रभाग फतेहपुर रेंज में 14 कार्मिकों ने मोटर मार्ग से 2 किमी की पैदल दूरी पर आग को काबू पाया।

डॉ. भार्गव ने बताया कि हल्द्वानी वन प्रभाग में डाण्डा रेंज में 31 कार्मिकों ने 8 किमी की पैदल दूरी पर आग को काबू किया। डाण्डा रेंज में 1.35 हैक्टेयर क्षेत्र प्रभावित हुआ। उन्होंने कहा कि नैनीताल वन प्रभाग भवाली रेंज में वनाग्नि नियंत्रण में कठिनाई हो रही है, लेकिन टीम द्वारा कार्रवाई की जा रही है।

वन संरक्षक ने स्थानीय जनता से अपील की है कि वन क्षेत्र में कोई भी आग दुर्घटना होने पर विभागीय टोल फ्री नम्बर 18001804141 या आपदा कन्ट्रोल रूम 05942-231179, पश्चिमी वृत्त 05946-220003, और दक्षिणी वृत्त 05946-235452 पर सूचना दें।

By Diamond fashion boutique

 

 

error: Content is protected !!