BANBHOLPURA ME LAGI AAG

Photo of author

By Rihan Khan

स्थानीय लोगो की मदद से और पुलिस प्रशासन की समय पर कारवाही से बोहोत बड़ा हादसा टल गया

कल रात चिराग अली शाह बाबा के मजार और रेलवे लाइन के पास कुछ जुग्गी झोपड़ी में आग लग गई।आग ने देखते ही देखते एक विकराल रूप ले लिया।जिससे वहा के लोगो को कुछ समाज में नही आ रहा था। तभी किसी ने पार्षद लाइक कुरैशी को फोन कर दिया।पार्षद ने समझदारी से काम लिया।और तुरंत फायर ब्रिगेड में फोन लगाया। साथ में थाना अध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी को भी कॉल की ओर घटना स्थल की तरफ निकल गए।

घटना स्थलपर पहुंचकर पार्षद ने देखा की आग बोहोत तेजी से बार रही है तो उन्होंने बीच में झोपड़ी हो हटाने के लिए सभी लोगो से कहा स्थानीय लोगो की मदद से बीच की झोपडी को तोड़कर हटा दिया।जिससे आग आगे न बड़े इतनी देर में थाना अध्यक्ष घटना स्थल पर आ गए

फायर बिग्रेड भी मौके पर पहुंच गई थाना अध्यक्ष ने फिर से फायर ब्रिगेड को बैकअप गाड़ी मौके पर पहुंचने के लिए कहा।ओर अपने साथियों के साथ ये देखने के लिए अंदर की तरफ चले गए ।की कोई घायल या कोई आग में फसा तो नही है।आग इतनी विकराल थी के 20 फीट की दूरी पर भी नही रुक पा रहे थे।वहा लगभग 100 से 200 झोपड़ी है।न जाने आग कहा तक फैलती और कितने परिवार इसकी चपेट में आते। पुलिस और फायर कर्मी मेहनत और लगन से अपने कार्य को पूरा किया

आग लगने से किसी जनहानि की सूचना नही है ।एक पुलिस कर्मी के घायल होने की सूचना है

सभी लोगो को पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मियों के कार्य की सहारना करनी चाहिए

By Diamond fashion boutique

 

 

error: Content is protected !!