UP BULANDSHAHR

Photo of author

By Rihan Khan

छप्पर से कलेक्टर: बुलंदशहर के पवन कुमार ने UPSC परीक्षा में 239वीं रैंक हासिल की, अपने सपनों की पहचान की ऊँचाइयों तक”

छप्पर से UPSC तक की इस अद्वितीय यात्रा ने पवन को दिखाया कि संघर्ष और समर्पण से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। उनकी कहानी एक प्रेरणास्पद संदेश देती है कि कठिनाइयों के बावजूद, सपनों को पूरा करने का सपना किसी के लिए असंभव नहीं है।

यह छप्पर UP मे बुलंदशहर के रहने वाले पवन कुमार का है। इन्हे ऊपर वाले ने इज़्ज़त-शोहरत और रुतबा मानो छप्पर फाड़कर ही दिया है। UPSC एग्जाम पास करके कलक्टर बनने की राह पर चले पवन को 239 वीं रेंक मिली है।

By Diamond fashion boutique

 

 

error: Content is protected !!