KALADOUNGI:

Photo of author

By Rihan Khan

लोक सभा निर्वाचन में निष्पक्ष आयोजन के लिए नैनीताल पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी, कालाढूंगी क्षेत्र के जंगलों में अवैध कच्ची शराब बनाने हेतु प्रयुक्त 4000 लीटर लाहन किया नष्ट, साथ ही अवैध कच्ची शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

श्री प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में

श्री प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में लोक सभा निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के लिए नैनीताल पुलिस द्वारा लगातार सघन चेकिंग कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। जिसके क्रम में श्री प्रकाश चंद्र, एसपी सिटी हल्द्वानी तथा श्री भूपेंद्र सिंह भंडारी, सीओ रामनगर के पर्यवेक्षण में श्री भगवान सिंह महर, थानाध्यक्ष कालाढूंगी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने थाना कालाढूंगी क्षेत्र में सघन चेकिंग के दौरान

ईसाई फार्म नया गांव जंगल में अवैध शराब बनाने हेतु जमीन के अंदर बनाये गये गड्डों में लगभग 4000 लीटर अवैध लाहन मिली, जिसे मौके पर ही पुलिस टीम द्वारा नष्ट किया गया।

गिरफ्तारी टीम:-

▪️उपनिरीक्षक श्री जसबीर सिंह।
▪️कानि0 राजा गौतम।
▪️कानि0 मिथुन।
▪️कानि0 अमनदीप सिंह।

रामनगर रोड दाबका पुल के पास से अभियुक्त सतनाम सिंह पुत्र लखमीर सिंह निवासी बाजार घाट थाना हजारा जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश हाल पता ग्राम गोबरा थाना बाजपुर जनपद उधम सिंह नगर को 60 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरूद्ध थाना कालाढूंगी में FIR NO. 45/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तारी टीम:-
▪️कानि0 श्री अमनदीप सिंह ।
▪️कानि0 श्री राजा गौतम ।

IRB बैलपडाव तिराहे के पास से अभियुक्त सतनाम सिंह पुत्र बूड सिंह निवासी ग्राम गोबरा थाना बाजपुर जनपद उधम सिह नगर को वाहन मोटरसाईकिल संख्या UK 18 R 5724 पर 80 लीटर अवैध कच्ची शराब परिवहन करते समय गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरूद्ध थाना कालाढूंगी में FIR NO. 44/2024 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तारी टीम:-
▪️उपनिरीक्षक श्री रमेश चन्द्र पन्त।
▪️कानि0 परमजीत सिंह।

By Diamond fashion boutique

 

 

error: Content is protected !!