haldwani: 41 नशीले इंजेक्शन, 1 नाजायज चाकू, और सट्टे की खाई में 17720 रुपये

Photo of author

By Rihan Khan

लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु बनभूलपुरा थाना पुलिस टीम की बड़ी कार्यवाही

श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को भयमुक्त, निष्पक्ष एवं सकुशल शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाने हेतु सभी थाना प्रभारी को सघन चैकिंग व आपराधिक गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रख कार्यवाही के दिए गए निर्देश के क्रम में नैनीताल पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी है।इसी क्रम में एसपी सिटी श्री प्रकाश चंद्र क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी श्री नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष बनभूलपुरा श्री नीरज भाकुनी के नेतृत्व में बनभूलपुरा पुलिस टीम द्वारा अपराधियों के विरुद्ध 01 NDPS, 07 जुआ अधिनियम, 01 शस्त्र अधिनियम में कार्यवाही कर कुल- 09 व्यक्तियों की गिरफ्तारी करते हुए कब्जे से 41 नशीले इंजेक्शन, 01 चाकू तथा सट्टे की खाई बड़ी में 17720 रुपये बरामद की गई है। 41 नशीले इंजेक्शन व अन्य सामग्री बरामद

बनभूलपुरा श्री नीरज भाकुनी के नेतृत्व में

अभियुक्त पूर्व में भी स्मैक तस्करी के मामले में जेल जा चुका है।

रात्रि चैकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा मौ0 इमरान उर्फ राजा पुत्र स्व0 मौ0 हनीफ निवासी छोटी रोड निकट नूरी मस्जिद इन्द्रानगर वनभूलपुरा उम्र-43 वर्ष को 18 अदद PRENOGESIC (Buprenorphine Injection IP) 10 ML, व 23 अदद AVIL (Pheniramine Maleate Injection IP) एवं 41 सिरेंज व 22 निडिल व जामा तलाशी मे 01 मोबाइल कम्पनी OPPO कम्पनी बरंग नीला टचस्क्रीन के साथ बरसाती नाले की पुलिया के पास गली के मुहाने पर, छोटी रोड इन्द्रानगर बनभूलपुरा गिरफ्तार कर धारा-8/22 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
अभियुक्त पूर्व में भी स्मैक तस्करी के मामले में जेल जा चुका है।

पुलिस टीम- 1-थानाध्यक्ष श्री नीरज भाकुनी
2- उ0 नि0 शंकर नयाल
3-का0 58 भूपेन्द्र जेष्ठा
4- का0 649 दिलशाद अहमद

नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार अपराधियों व असमाजिक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व में दौराने गश्त के अभियुक्त सारिक अंसारी उर्फ पन्ना पुत्र मौ0 शरीफ निवासी ला0 न0 10 थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र 24 वर्ष को 01 अदद चाकू नाजायज के साथ चोरगलिया रोड से आगे गोलापुल की तरफ से गिरफ्तार कर थाने में धारा-4/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

पुलिस टीम- 1-थानाध्यक्ष श्री नीरज भाकुनी
2- कानि0 हरीश रावत
3- कानि0 मौ0आजम

07 व्यक्तियो को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते किया गिरफ्तार

  बनभूलपुरा पुलिस टीम द्वारा गश्त के दौरान 05 अलग अलग मामलों में 07 व्यक्तियों को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते गिरफ्तार किया है, कब्जे से कुल- 17720 रुपये बरामद किए गए।

1-मुस्तफा पुत्र मो0 सलीम निवासी वार्ड न0 31 ठोकर के पास इन्द्रानगर थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र 41 वर्ष
नगदी -1770/- रुपये

2- निसार पुत्र नुर मोहम्मद निवासी नूरी मस्जिदके पास इन्द्रानगर उम्र 42 वर्ष
नगदी -2020/- रुपये

3- राजेश गुप्ता पुत्र स्व0 बालक राम निवासी चौधरी कालोनी गोजाजाली उम्र 45 वर्ष
नगदी -2340/- रुपये

4- इरशाद पुत्र स्व0 इकबाल अहमद निवासी इन्द्रानगर मोहम्दी चौक वार्ड न0 21 उम्र 42 वर्ष नगदी -5200/- रुपये
5- 1-अशोक कुमार उर्फ जोजो पुत्र सोहन लाल निवासी स्वामी विहार गौजाजाली उत्तर थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र 60 वर्ष
2- सौरभ कुमार पुत्र अशोक कुमार उर्फ जोजो निवासी स्वामी विहार गजाजाली उत्तर थाना बनभूलपुरा उम्र 25 वर्ष बरामद ,
3- नितीन कुमार पुत्र महेश चन्द्र निवासी नई बस्ती राजपुरा कोतवाली हल्द्वानी जिला नैनीताल उम्र 31 वर्ष
कब्जे से कुल 6390/- रु0

पुलिस टीम- 01-थानाध्यक्ष श्री नीरज भाकुनी
02- उप निरीक्षक शंकर नयाल
03- हे0 कानि0 हरिकृष्ण मिश्रा
04- हेड कानि 24 नापु रमेश कुमार
05- कानि0 हरीश रावत
06- कानि0 मौ0 अतहर
07- कानि0 दिलशाद ,
08- कानि0 भुपेन्द्र जेष्ठा
09- कानि0 सुनील कुमार
10- कानि0 मुनेन्द्र सिह
11- कानि0 लक्ष्मण राम
12- कानि0 मौ0 यासीन

By Diamond fashion boutique

 

 

error: Content is protected !!