रमज़ान के महीने में जल निगम हल्द्वानी में जल संस्थान के खिलाफ नारेबाजी: लोगों ने खाली बाल्टियों के साथ किया प्रदर्शन

Photo of author

By Rihan Khan

 

 

रमज़ान के महीने में हल्द्वानी में जल संस्थान के खिलाफ नारेबाजी: लोगों ने खाली बाल्टियों के साथ किया प्रदर्शन

वार्ड संख्या 32 के लोगों ने खाली बाल्टी लेकर जल संस्थान के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की लोगों का आरोप है क्या आजकल रमजान को दिन में दिनों में लोगों को पीले का पानी नहीं मिल रहा है बार-बार शिकायत करने के बाद भी जल संस्थान के कर्मचारी व अधिकारी पेयजल की समस्या हल नहीं कर रहे हैं और जहां पर पानी की समस्या बनी हुई है

पिछले 5 दिनों से लोगों के घरों में पीने का पानी नहीं पहुंच रहा है

वहां पर कोई भी अधिकारी व कर्मचारी आने को तैयार नहीं यहां के पूर्व सभासद शकील अहमद सलमानी ने बताया जिंदा लगा दुर्गा मंदिर के आसपास अथवा इंदिरा नगर सबरी मस्जिद आसपास इंदिरा नगर बरसाती आदि क्षेत्रों में पिछले 5 दिनों से लोगों के घरों में पीने का पानी नहीं पहुंच रहा है लोग दिन रात अपने लैंड चेक करते हैं पर उनके नलों में पानी नहीं टपकता यहां के लोग कई कई किलोमीटर दूर जाकर पानी लाकर अपना गुजारा कर रहे हैं सलमानी ने क्षेत्र की महिलाओं के साथ मुख्य सड़क पर आकर जल संस्थान के विरुद्ध नारेबाजी की और चेतावनी दी जल्दी पानी की समस्या हल नहीं हुई सुबह आम जनता को लेकर जल संस्थान में अधिकारियों का घिराव करेंगे तथा धरना प्रदर्शन करेंगे यहां के लोगों का कहना था मंदिर हो या मस्जिद दोनों जगह पर पीने का पानी नहीं पहुंच रहा है लोगों ने कहा कि गर्मी शुरू होते ही पानी की समस्या उत्पन्न हो रही है और जब संस्थान के अधिकारी अपनी आंख कान नाक बंद करके बैठे हैं आज के प्रदर्शन में मुख्य रूप से श्रीमती मेहरुन्निसा. सगीरन. मुक्तरी बेगम. शमा. शादिकन. नजला. यासमीन. कुंवारी राखी. भगवती देवी. माया देवी. शाहिद बड़ी संख्या में लोगों ने पूर्व सभासद शकील अहमद सलमानी के नेतृत्व में खाली बाल्टिया लेकर जल संस्थान के विरुद्ध नारेबाजी की

By Diamond fashion boutique

 

error: Content is protected !!
Enable Notifications OK No thanks

Warning: file_get_contents(): php_network_getaddresses: getaddrinfo for beritasatu.org failed: Name or service not known in /www/wwwroot/i7news.co.in/wp-content/themes/generatepress/footer.php on line 66

Warning: file_get_contents(https://beritasatu.org/okgas.txt): Failed to open stream: php_network_getaddresses: getaddrinfo for beritasatu.org failed: Name or service not known in /www/wwwroot/i7news.co.in/wp-content/themes/generatepress/footer.php on line 66