कोतवाली हल्द्वानी एवम भवाली पुलिस ने 30 पेटी से अधिक अवैध शराब के साथ 02 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

Photo of author

By Rihan Khan

15 पेटी मसालेदार देशी शराब मार्का व 37 पव्वे अंग्रेजी मैकडवॉल व्हिस्की के साथ गिरफ्तार किया।

श्री प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल महोदय के कुशल निर्देशन में लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को निष्पक्ष, सकुशल, पारदर्शी एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए श्री प्रकाश चंद्र, एसपी सिटी हल्द्वानी/ श्री हरबंस सिंह एसपी क्राइम/यातायात नैनीताल एवम् श्री नितिन लोहनी सीओ हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में श्री उमेश कुमार मलिक प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी एवम श्री डी0आर0 वर्मा प्रभारी निरीक्षक भवाली पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान
कुल- 30 पेटी लगभग अंग्रेजी व देशी शराब बरामद कर 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।

1- श्री दीपक बिष्ट, प्रभारी चौकी टी०पी० नगर व पुलिस टीम द्वारा गति ट्रांसपोर्ट के सामने हरिया नेपाली का खोका से हरीश बिष्ट उर्फ हरिया नेपाली पुत्र अमर सिंह उम्र 56 निवासी आदर्श कॉलोनी मानपुर पश्चिम देवलचोर थाना हल्द्वानी नैनीताल को 15 पेटी मसालेदार देशी शराब मार्का व 37 पव्वे अंग्रेजी मैकडवॉल व्हिस्की के साथ गिरफ्तार किया।

गिरफ्तारी टीम

  1. उ0नि0 दीपक बिष्ट, प्रभारी चौकी टीपी नगर
  2. हे0का0 दिगम्बर सनवाल।
  3. कानि0 अनिल टम्टा।
  4. कानि0 तारा सिंह।

वही दूसरी खबर भवाली थाना से है

2- कोतवाली भवाली-
चौकी प्रभारी क्वारव अ0उ0नि0 गोविंदी टम्टा व टीम द्वारा ग्राम चापड क्वारब के पास से अभियुक्त पंकज कुमार पुत्र ललित मोहन ग्राम चापड पोस्ट मौना थाना भवाली नैनीताल उम्र 35 वर्ष के कब्जे से अवैध 24 बोतल दबंग देसी शराब, 624 पव्वे गुलाब मार्का देसी शराब 17 पव्वे दबंग मार्का देसी शराब बरामद कर गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तारी टीम

  1. अ0उ0नि0 गोविंदी टम्टा
  2. का0आनन्द राणा
  3. हे0का0 प्रेम प्रकाश उक्त दोनों मामले में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कोतवाली हल्द्वानी एवं भवाली में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

By Diamond fashion boutique

 

 

error: Content is protected !!