
रूस ने मॉस्को में स्थित कंसर्ट हॉल पर हमला और 137 लोगों की हत्या करने के मामले में चार लोगों पर आरोप लगाए हैं.
रूस ने मॉस्को में स्थित कंसर्ट हॉल पर हमला और 137 लोगों की हत्या करने के मामले में चार लोगों पर आरोप लगाए हैं.इनमें से तीन लोगों को लड़खड़ाती हुई हालात में और चौथे शख़्स को व्हीलचेयर पर अदालत के अंदर लाया गया.इस्लामिक स्टेट ने शुक्रवार को क्रॉकस सिटी हॉल पर हुए इस हमले की ज़िम्मेदारी लेते हुए वीडियो साक्ष्य पेश किए हैं.हालांकि, रूसी अधिकारियों ने किसी तरह का सबूत पेश किए बग़ैर इस हमले में यूक्रेन का हाथ बताया है जिसे यूक्रेन ने बेतुका बयान करार दिया है.

इन चार लोगों के नाम डलेद्ज़ोन मिरज़ोयेव, सैदाक्रामी मुरोडाली राखबलिज़ोदा, शमसिदिन फरीदूनी और मुहम्मद फैज़ोव हैं.
एक वीडियो में कुछ नकाबपोश पुलिसकर्मी तीन अभियुक्तों को बेसमेनी ज़िले की अदालत में ले जाते दिख रहे हैं.वीडियो देखने पर लगता है कि सभी अभियुक्तों को बुरी तरह पीटा गया है. इन अभियुक्तों के साथ बर्बर ढंग से हुई पूछताछ के वीडियो संभवत: रूसी सुरक्षा बलों की ओर से लीक किए गए हैं. एक शख़्स को बिजली के झटके दिए जाने की भी ख़बरें हैं.
अदालत ने जिन दो लोगों की पहचान मिरज़ोयेव और राखबलिज़ोदा के रूप में की है, उनकी आंखों के आसपास कालापन था.वहीं, राखबलिज़ोदा के कान पर काफ़ी ज़्यादा पट्टी बांधी गयी है.कुछ ख़बरों के मुताबिक़, राखबलिज़ोदा को पकड़ते वक़्त उनका कान आधा उखड़ गया था. वहीं, मिरज़ोयेव की गर्दन पर पॉलिथीन बंधी हुई दिखाई दी.फरीदूनी नामक शख़्स का चेहरा बुरी तरह सूजा हुआ दिखता है. इसके साथ ही फेज़ोव नामक शख़्स बेहोश नज़र आ रहा था. उसे एक पतले हॉस्पिटल गाउन में व्हीलचेयर पर लेकर आया गया.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़, उसकी एक आँख गायब नज़र आ रही है.
अदालती कार्यवाही के दौरान सभी अभियुक्तों को शीशे से ढके बूथ में रखा गया. वे जितने वक़्त कोर्ट में रहे, उतने वक़्त उनके आसपास नकाबपोश पुलिसकर्मी मौजूद नज़र आए.मैसेज़िंग सर्विस टेलीग्राम पर दिखे एक कोर्ट स्टेटमेंट के मुताबिक़, मिरज़ोयेव और राखबलिज़ोदा ने अपना गुनाह कबूल किया है.रूस की स्टेट न्यूज़ एजेंसी तास के मुताबिक़, इन लोगों की पहचान ताजिकिस्तानी नागरिकों के रूप में की गई है.अदालत ने बताया है कि इन चारों लोगों को 22 मई तक प्री-ट्रायल डिटेंशन में रखा जाएगा.
छह हज़ार लोगों पर चलाई गोलियां

शुक्रवार की रात चार बंदूकधारियों ने उत्तरी मॉस्को में स्थित क्रॉकस सिटी हॉल में मौजूद करीब 6,000 लोगों पर गोलियां चलाना शुरू कर दिया. ये लोग एक रॉक कंसर्ट में हिस्सा ले रहे थे.इसके बाद हमलावरों ने कंसर्ट हॉल में आग लगा दी जिससे उसकी छत नीचे गिर गई.रूसी अधिकारियों ने कहा है कि इस हमले में 137 लोगों की जान गई है और 100 से ज़्यादा लोग जख़्मी हुए हैं.
By Diamond fashion boutique