एक मुस्लिम महिला अपनी बीमार बेटी को ग्लूकोज़ लगवाकर आ रही थी डाला पानी

Photo of author

By Rihan Khan

धामपुर से 24 घंटे में यह दूसरा मामला आया है,

बिजनौर के धामपुर में नगीना चौराहे पर आज 12 बजे के करीब एक मुस्लिम महिला अपनी बीमार बेटी को ग्लूकोज़ लगवाकर आ रही थी तभी धर्म की आड़ में कुछ गुंडों ने उन पर जबरन रंग डाल दिया, माँ कह रही है कि मेरी बेटी बुखार से तपी हुई है उसके बावज़ूद उन्होंने नही छोड़ा, एक व्यक्ति अपने परिचित की मृत्यु में जा रहा था लेकिन उस पर भी मना करने के बावज़ूद रंग डाल दिया गया, इन तमाम घटनाओं को अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर रही लोकल पत्रकार निधि शर्मा

लोकल पत्रकार निधि शर्मा

निधि शर्मा जब अपनी गाड़ी से उतर पीड़ितों से बात और गुंडों से शिकायत की तो उन्होंने उसके साथ भी छेड़छाड़ की और जबरन रंग डाल दिया, निधि शर्मा ने गुंडों के परिजनों से शिकायत की तो उनके माता पिता ने कहा कि “चाहे एसपी के पास जाओ या विधायक के पास जाओ”निधि शर्मा अपनी आंखों के सामने मुस्लिम महिलाओं व खुद के साथ हुई छेड़छाड़ और जबरन रंग डालने की शिकायत करने के लिए धामपुर पुलिस स्टेशन पहुंची, निधि ने शिकायत दर्ज कराई लेकिन अपने पत्रकार साथियों के कहने पर तहरीर वापस ले ली जिसका उन्हें पछतावा है कि शिकायत वापस नही लेनी चाहिए थी!

धामपुर से 24 घंटे में यह दूसरा मामला आया है,और इसमें तो पुलिसकर्मियों की मौज़ूदगी में सब होता रहा है लेकिन मूर्क़दर्शक बनी देखती रही, काश ऐसे गुंडों पर सख़्त कार्रवाई की गई होती तो इसी धामपुर से अन्य मामलें नही आते, अभी भी आपसे उम्मीद है कि इस मामलें में तो आप सख़्त से सख़्त कार्रवाई करेंगे!

By Diamond fashion boutique

 

 

error: Content is protected !!