

UP : जिला प्रतापगढ़ में फर्नीचर व्यापारी नईम अहमद की हत्या उसी के नाबालिग बेटे सैफ ने सुपारी देकर कराई थी। बेटे सैफ सहित पीयूष पाल, शुभम सोनी, प्रियांशु मिश्रा गिरफ्तार हैं। आकाश गुप्ता व स्वप्नदीप यादव फरार हैं। बेटा गलत संगत में पड़ गया, पिता पॉकेट मनी को पैसा नहीं देते थे, यही वजह क़त्ल की वजह बन गई। सैफ को स्कूल छोड़ने जाते समय ही भाड़े के शूटरो ने नईम को गोलियां मारकर मौत की नींद सुला दिया था। वारदात के बाद सैफ कई घंटे तक बिलखता रहा था। उसने एक क़ातिल को पहचानने का दावा किया था.. यही से पुलिस को क्लू मिल गया की हत्या के पीछे सैफ का ही हाथ है।

फर्नीचर कारोबारी की हत्या नाबालिग बेटे ने ही सुपारी देकर कराई थी.. बेटा और 3 शूटर अरेस्ट.. 2 वांटेड
By Diamond fashion boutique