UP: हरदोई में केनरा बैंक के सिक्योरिटी गार्ड की लापरवाही से बंदूक से चली गोली,

Photo of author

By Rihan Khan

बंदूक से चली गोली से गार्ड खुद ही हो गया

#कछौना #हरदोई #लखनऊ पलिया हाईवे पर कछौना कस्बे में स्थित केनरा बैंक के सिक्योरिटी गार्ड की लापरवाही से बंदूक से चली गोली से गार्ड चुटहिल हो गया। इस घटना से खलबली मच गई !!मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को अपराह्न कस्बे में स्थित केनरा बैंक के सिक्योरिटी गार्ड सुनील मिश्रा पुत्र अश्वनी मिश्रा निवासी तेरिया थाना सण्डीला की डीबीबीएल बंदूक से लापरवाही से गोली चल गई। गार्ड के बाएं पैर में गोली लग गई। इस अचानक घटना से अफरातफरी मच गई !!

वीडियो सामने आया

बंदूक से चली गोली

शाखा प्रबंधक संतोष कुमार व बैंक कर्मी आनन फानन में घायल गार्ड को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां पर गार्ड की हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया, जहां पर इलाज चल रहा है। गार्ड की हालत खतरे से बाहर है। थोड़ी सी चूक से गार्ड की जान जा सकती थी। पुलिस सभी बिंदुओं की जांच कर रही है !!

By Diamond fashion boutique

 

 

error: Content is protected !!